शिमला: हिमाचल प्रदेश में सियासी उठापटक तेज हो गई है. सुक्खू सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. विक्रमादित्य सिंह ने कैबिनेट पद से इस्तीफा दे दिया है. वहीं, कांग्रेस के 6 विधायक बागी हो गए हैं. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हिमाचल में बड़े-बड़े और झूठे वादे करके कांग्रेस की सरकार बनी है. कांग्रेस की गांरटियों के सवाल पर कांग्रेस विधायकों के पास कोई जवाब नहीं होता था. कांग्रेस सरकार ने 1 साल में कोई वादा पूरा नहीं किया, जिससे उनके अपने मंत्रियों को बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
'गैर हिमाचली को दिया टिकट'
अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज हालात ऐसे हो गए हैं की कांग्रेस सरकार अपने वादों से मुकर रही है और इनके विधायक भागते हुए नजर आ रहे हैं. 14 महीनों के अंदर ही कांग्रेस के विधायक सरकार का साथ छोड़ गए. अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस हिमाचलियों की अनदेखी करते हुए गैर हिमाचली को राज्यसभा सीट के लिए टिकट दिया. जिससे जनता के साथ-साथ कांग्रेस नेताओं में भी इसका आक्रोश था. कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में विकास ठप पड़ा है और इनके नेता एक दूसरे पर ठीकरा फोड़ रहे हैं.
'भाजपा पर फोड़ रहे अपनी गलतियों का ठीकरा'