नई दिल्ली: MSP कानून की गारंटी के लिए शंभू बॉर्डर पर डटे पंजाब के किसानों ने 6 मार्च को दिल्ली कूच का ऐलान किया है. किसानों का कहना है कि वो जंतर मंतर पर पहुंचकर अपनी मांगें रखेंगे. किसानों के इस ऐलान के बाद से दिल्ली पुलिस अलर्ट हो गई है. दिल्ली की सभी सीमाओं पर जो अलग-अलग राज्यों के बॉर्डर से सटी हुई है, उन पर दिल्ली पुलिस की तरफ से कड़े बंदोबस्त किए गए है.
जंतर मंतर पर कड़ी सुरक्षा:दूसरी तरफ दिल्ली के जंतर मंतर पर दिल्ली पुलिस के जवान, महिला पुलिसकर्मियों और अर्ध सैनिक बलों के जवानों की तैनाती कर दी गई है. पूरी तरह से जवान मुस्तैद नजर आ रहे हैं. जंतर मंतर के आसपास किसी भी व्यक्ति को अंदर जाने की इजाजत नहीं है. तीन लेयर में बैरिकेडिंग की गई है.
जंतर मंतर पर एक बड़ा सा पोस्ट भी लगाया गया है जिस पर धारा 144 का जिक्र किया गया है. इसके साथ अर्ध सैनिक बलों की टुकड़ी और दिल्ली पुलिस के जवान मुस्तैदी के साथ यहां खड़े हुए हैं, हालांकि अभी जंतर मंतर पर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है, जंतर मंतर छावनी में तब्दील है.