कारवार (उत्तर कन्नड़): कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले में लॉरी मालिक ने काली नदी में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की है. हालांकि, स्थानीय लोग और चित्ताकुला पुलिस ने उन्हें समय रहते बचा लिया. शख्स का आरोप है कि उसकी लॉरी पुल टूटने की वजह से नदी में गिर गई थी. उसने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया कि, लॉरी को काली नदी में डूबे 7 दिन हो चुके हैं, बावजूद उसके प्रशासन उसकी कोई मदद नहीं कर रही है.
घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है जब लॉरी मालिक और उसके दो साथियों ने नदी पर बने पुराने पुल के बाकी हिस्से से कूदकर सुसाइड करने की कोशिश की थी. आत्महत्या का प्रयास करने वाले लॉरी मालिक सेंथिल कुमार तमिलनाडु के रहने वाले हैं. सेंथिल का कहना है कि, उनकी लॉरी गिरने के कारण ही चार अन्य लॉरी खतरे से बच गईं.