श्रीगंगानगर: भारत-पाकिस्तान सीमा पर एक बार फिर से हेरोइन की बड़ी खेप बरामद की गई है. बॉर्डर इलाके के मटीलीराठान थाना के गांव संगतपुरा के पास एक खेत में शुक्रवार को हेरोइन का पैकेट पड़ा हुआ मिला. किसान की सूचना पर बीएसएफ और स्थानीय पुलिस ने इस हेरोइन को अपने कब्जे में ले लिया है. बरामद की गई हेरोइन की कीमत 10 करोड़ रुपए है. इस घटना के बाद से सुरक्षा एजेंसिया सतर्क हो गई हैं और इलाके में सर्च अभियान शुरू किया गया है.
खेत से मिली हेरोइन की खेप: सीओ ग्रामीण अनुपम मिश्रा ने बताया कि गांव संगतपुरा के पास पूर्व सरपंच चमकोर सिंह के खेत में यह पैकेट मिला. किसान को खेत में काम करते समय यह पैकेट दिखा, तो उसने BSF और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची बीएसएफ ने पैकेट को अपने कब्जे में लिया. पीले रंग के पैकेट में लगभग दो किलो हेरोइन बरामद हुई.
पढ़ें:पाकिस्तान से आई 2 किलो हेरोइन ले जाते युवक गिरफ्तार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 10 करोड़ रुपए - Heroin Worth Rs 10 Crore Seized
बरामद की गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 10 करोड़ रुपए हैं. बता दें कि पाकिस्तान तस्कर ड्रोन के माध्यम से भारतीय सीमा में हेरोइन की तस्करी करते हैं. स्थानीय तस्कर उन्हें एक लोकेशन भेजते हैं और पाकिस्तानी तस्करी ड्रोन पर जीपीएस के द्वारा भारतीय सीमा में निर्धारित लोकेशन पर हेरोइन ड्राप करते हैं. तस्करी की गई हेरोइन को अधिकतर पंजाब के तस्कर ले जाते हैं और फिर बाद में अन्य राज्यों में सप्लाई किया जाता है.
पढ़ें:नहीं बाज आ रहे तस्कर...भारत-पाकिस्तान सीमा क्षेत्र में फिर मिली 15 करोड़ रुपए की हेरोइन - Smuggling at Indo Pak Border
BSF और पुलिस का संयुक्त सर्च अभियान:इस घटना के बाद BSF और स्थानीय पुलिस ने सर्च अभियान शुरू कर दिया है. आने-जाने वाले वाहन की गहनता से तलाशी ली जा रही है. इसके साथ साथ आसपास के खेतों में भी सर्च शुरू की गई है. ग्रामीणों को भी किसी भी संदिग्ध व्यक्ति का पता लगने पर तुरंत सूचना देने को कहा गया है.