रायपुर: छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण और फेयर तरीके से हो इसकी तैयारियों में चुनाव आयोग जुट गई है. चुनाव आयोग ने तय किया है कि छत्तीसगढ़ की तीन लोकसभा सीटों पर हेलीकॉप्टर की मदद से चुनाव सामग्री और मतदान कर्मियों को पहुंचाया जाएगा. तीन लोकसभा सीटों की 167 बूथों के लिए ये फैसला केंद्रीय चुनाव आयोग ने लिया है. तीनों लोकसभा सीटें नक्सल प्रभावित इलाकों में आती हैं. आयोग की कोशिश है कि मतदान कर्मियों को हवाई मार्ग के जरिए उनके मतदान केंद्रों तक पहुंचा दिया जाए.
छत्तीसगढ़ में ईवीएम को मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए उड़न खटोलों का होगा इस्तेमाल - LOK SABHA ELECTION 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024
छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में चुनाव होने हैं. पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को मतदान होना है. चुनाव में नक्सली बाधा नहीं डालें इसकी तैयारियां भी की जा रही हैं. चुनाव के दौरान तीन लोकसभा सीटों पर मतदान के लिए ईवीएम और मतदान कर्मियों को हेलीकॉप्टर की मदद से पहुंचाया जाएगा.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Apr 4, 2024, 9:44 PM IST
मतदान दल को हेलीकॉप्टर की मदद से पहुंचाया जाएगा: चुनाव आयोग की कोशिश है कि नक्सल प्रभावित इलाकों में सड़क मार्ग का कम से कम इस्तेमाल किया जाए. सड़क मार्ग में जाने से कई बार नक्सली विस्फोट के जरिए जवानों और मतदान दलों को निशाना बनाते हैं. केंद्रीय चुनाव आयोग की तैयारी है कि मतदान दल को पूरी सुरक्षा के साथ संवेदनशील मतदान केंद्रों तक पहुंचाया जाए. बस्तर क्षेत्र में चुनाव के दौरान अक्सर नक्सली घात लगातार मतदान कर्मियों को निशाना बनाते हैं. चुनाव आयोग चाहता है कि इस तरह की स्थिति से निपटने के लिए पहले से ही तैयारी रखी जाए.
पहले दो चरणों के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने 10 हेलीकॉप्टर मांगे हैं:नक्सली हमले और खतरे को देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने ये फैसला लिया है. चुनाव आयोग ने सरकार से दस हेलीकॉप्टरों की मांग की है. सभी दस हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल मतदान दलों को नक्सल प्रभावित इलाकों में पहुंचाने के लिए किया जाएगा. 19 अप्रैल को बस्तर में मतदान होना है. जबकी 26 अप्रैल को महासमुंद, राजनांदगांव, कांकेर, में वोटिंग है. कांकेर नक्सल प्रभावित इलाका है. राजनांदगांव के कुछ हिस्से भी नक्सल प्रभावित हैं.