दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प. बंगाल और पूर्वोत्तर में भारी बारिश जारी रहने के आसार, उत्तर भारत में लू का प्रकोप - weather forecast - WEATHER FORECAST

Heavy rainfall in Bengal northeast: चक्रवाती तूफान रेमल के गहरे दबाव में कमजोर पड़ने के कारण पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों सहित पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश जारी रहने के आसार हैं. वहीं, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और अन्य इलाकों में गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा. पढ़ें ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता सौरभ शर्मा की रिपोर्ट...

Heavy rainfall
पश्चिम बंगाल भारी बारिश (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 29, 2024, 1:23 PM IST

नई दिल्ली: मौसम विभाग (IMD) ने बुधवार को अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, उपनगरों, पश्चिम बंगाल के हिमालयी क्षेत्र और सिक्किम में अगले 5 दिनों के दौरान में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग ने कहा, 'अरुणाचल प्रदेश, पूर्वी असम और मेघालय और मिजोरम में 35-45 किमी प्रति घंटे से लेकर 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है.'

चक्रवाती तूफान रेमल के कमजोर होकर गहरे दबाव में तब्दील होने से पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. चक्रवात रेमल के कारण हुई भारी बारिश और तूफान के कारण पूर्वोत्तर राज्यों में कम से कम 37 लोगों की मौत हो गई, जिसमें सबसे अधिक प्रभावित मिजोरम भी शामिल है, जबकि दर्जनों लोग अभी भी लापता हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक चक्रवात रेमल के कारण 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. इनमें मिजोरम में 27 लोग शामिल हैं. पूर्वोत्तर राज्यों में मंगलवार को भूस्खलन और लगातार बारिश के कारण मौत हुई. इसी तरह अन्य उत्तर-पूर्वी राज्यों में भी अब तक करीब 12 लोगों की जान जा चुकी है. मौसम विभाग ने यह भी भविष्यवाणी की है कि चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण तमिलनाडु और आसपास के क्षेत्रों में मध्य क्षोभमंडल स्तर पर मौजूद है. मौसम विभाग ने कहा, 'परिणामस्वरूप केरल और पुडुचेरी का माहे जिला में 29 और 30 मई को अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.

इन राज्यों में लू का प्रकोप:मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि 30 मई से तीव्र गर्मी की लहर की स्थिति धीरे-धीरे कम होने की उम्मीद है. दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान को गर्मी के प्रकोप से राहत मिलने की संभावना है. मौसम विभाग ने दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग ने कहा 29 मई को राजस्थान के कई हिस्सों, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली के कुछ इलाकों, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में लू की स्थिति जारी रहने की संभावना है. इसी तरह, दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़ में 30 मई और 2 जून को रात के समय गर्म स्थिति होने की संभावना है. उत्तर प्रदेश और पूर्वी मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में भी 29 मई को इसी तरह रात के समय गर्म मौसम रहने की संभावना है.

मौसम विभाग ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में अत्यधिक गर्मी जारी है. यहां बुधवार को न्यूनतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि मौसम के सामान्य से 2.8 डिग्री अधिक है. शहर के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस को पार करने की संभावना है. मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में प्रचंड गर्मी देखी गई और दिल्ली के कुछ हिस्सों में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया.

ये भी पढ़ें-उत्तर भारत के इन मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी को लेकर अलर्ट - Heat Wave

ABOUT THE AUTHOR

...view details