दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भलस्वा डेयरी को शिफ्ट किया जाएगा या नहीं? दिल्ली हाईकोर्ट ने जानिए क्या कहा - Bhalswa Dairy Colony Encroachment - BHALSWA DAIRY COLONY ENCROACHMENT

Bhalswa Dairy Colony Encroachment: दिल्ली हाईकोर्ट ने भलस्वा से सभी डेयरियों को घोघा डेयरी कॉलोनी में शिफ्ट करने के मामले पर राहत देने से इनकार कर दिया. कहा कि भलस्वा डेयरी को खाली करना ही होगा. बीते मंगलवार को निगम ने कोर्ट को बताया था कि वह 16 अगस्त तक नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली की भलस्वा डेयरी कॉलोनी में किसी भी अवैध ढांचे को नहीं गिराएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 16, 2024, 9:37 AM IST

Updated : Aug 16, 2024, 10:32 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने भलस्वा से सभी डेयरियों को घोघा डेयरी कॉलोनी में शिफ्ट करने के मामले पर राहत देने से इनकार कर दिया. शुक्रवार को सुनवाई करते हुए कार्यकारी चीफ जस्टिस मनमोहन की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि9 अगस्त की अंतरिम आदेश को 23 अगस्त तक बढ़ाया जाता है, लेकिन ये सिर्फ उन लोगों के लिए होगा जो डेयरी को शिफ्ट करना चाहते हैं. साथ ही कोर्ट कहा कि जो भलस्वा से शिफ्ट करना चाहते हैं वे हलफनामा दाखिल कर बताएं कि अपने-अपने प्लॉट में कितने मवेशियों को पालने के लिए निर्माण कर रखा है.

इससे पहले 13 अगस्त को दिल्ली नगर निगम ने हाईकोर्ट से कहा था कि वो 16 अगस्त तक भलस्वा डेयरी में डिमोलिशन की कोई कार्रवाई नहीं करेगा. दरअसल भलस्वा डेयरी के निवासियों की ओर से पेश वकील ने कहा था कि दिल्ली नगर निगम के बुलडोजर भारी पुलिस बल के साथ इलाके में डेमोलिशन करने पहुंच गए हैं. उसके बाद दिल्ली नगर निगम ने हाईकोर्ट को 16 अगस्त तक कोई कार्रवाई नहीं करने का भरोसा दिया था.

हाईकोर्ट ने जताई थी सख्त नाराजगीःहाईकोर्ट ने भलस्वा डेयरी में अतिक्रमण की कार्यवाही के दौरान चार लोगों की मौत होने की गलत सूचना पर सख्त नाराजगी जताई थी. कोर्ट ने याचिकाकर्ता के वकील को फटकार लगाते हुए कहा था कि, "आपने कहा कि वहां चार मौत हुई लेकिन कोई मौत नहीं है, यह पूरी तरह से गलत है. आप इस मामले में कोई भावनात्मक और राजनीतिक रूप न दें."

यह भी पढ़ेंःभलस्वा से सभी डेयरियों को शिफ्ट करना होगा, दिक्कत है तो एमसीडी अपीलीय ट्रिब्यूनल जाइए..., हाईकोर्ट का आदेश

भलस्वा डेयरी को शिफ्ट करने का आदेशःबता दें कि इसके पहले 24 जुलाई को हाईकोर्ट ने भलस्वा से सभी डेयरियों को घोघा डेयरी कालोनी में चार हफ्ते के अंदर शिफ्ट करने का आदेश दिया था. इसी आदेश का अनुपालन करते हुए दिल्ली नगर निगम की टीम पुलिस बलों के साथ भलस्वा डेयरी डेमोलिशन करने पहुंची थी.

डेयरियों में पशुओं के साथ क्रूरता बरती जाती हैःयाचिका सुनयना सिब्बल, अशर जेसुदौस और अक्षिता कुकरेजा ने दायर किया है. याचिका में कहा गया है कि लैंडफिल साईट के पास बनी डेयरियां कानून का खुला उल्लंघन कर रही हैं. इन डेयरियों में पशुओं के साथ क्रूरता बरती जाती है और जानवरों की अधिकता इतनी ज्यादा है कि कई बार जानवरी मल पर ही लेटी रहती हैं. इससे मच्छर पैदा होते हैं.

याचिका में कहा गया है कि इसके पहले हाईकोर्ट ने इन डेयरियों को दिल्ली के नगर निगम के इलाकों से बाहर शिफ्ट करने का आदेश दिया था. लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. सुनवाई के दौरान कोर्ट कमिश्नर गौरी पुरी ने कोर्ट को बताया था कि इन डेयरियों में पशुओं को ऑक्सीटोसिन की खुराक धड़ल्ले से दी जाती है ताकि दूध ज्यादा निकाला जा सके.

यह भी पढ़ें-भलस्वा डेयरी के लोगों को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, इस शर्त के साथ डिमोलिशन की कार्यवाही पर रोक

यह भी पढ़ें-डिमोलिशन से लोग परेशान!, भलस्वा डेयरी इलाके में नहीं मनेगा स्वतंत्रता दिवस, बच्चों ने विरोध में निकाली तिरंगा रैली

Last Updated : Aug 16, 2024, 10:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details