नई दिल्ली : कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा है कि वह शादी करने की योजना नहीं बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि शादी अगर होती है तो ठीक है, हालांकि वह 20-30 साल से शादी के दबाव से बाहर आ चुके हैं.
राहुल गांधी उक्त बातें पिछले सप्ताह जम्मू कश्मीर की यात्रा के समय कश्मीरी छात्राओं के साथ बातचीत में कहीं. कश्मीरी छात्राओं के एक ग्रुप से बातचीत का वीडियो उन्होंने सोमवार को अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया. वीडियो में दिख रहा है कि जब कश्मीरी छात्राओं ने राहुल गांधी से उनकी शादी की योजना के बारे में प्रश्न किया तो उन्होंने कहा कि मैं शादी की योजना बना रहा हूं, लेकिन यदि होती है तो (ठीक) है.
साथ ही उन्होंने कहा कि वह 20-30 साल से शादी के प्रेशर से बाहर आ चुके हैं.राहुल गांधी ने छात्राओं से कहा वह अपनी शादी में उन्हें आमंत्रित करेंगे. कांग्रेस नेता ने जम्मू कश्मीर के पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल किए जाने की मांग उठाते हुए कहा कि इस केंद्र शासित प्रदेश को दिल्ली से चलाने का कोई औचित्य नहीं है.