लखनऊः दो जुलाई को हाथरस में हुई दुखद घटना में 121 लोगों को जान गंवानी पड़ी. इसके बाद सत्संग के आयोजक और भोले बाबा की तलाश होने लगी. शुक्रवार को दिल्ली के एक अस्पताल से मुख्य आयोजनकर्ता देव प्रकाश मधुकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद भोले बाबा का पहला बयान मीडिया में सामने आया.
भोले बाबा ने एएनआई से कहा कि वह दो जुलाई की घटना को लेकर बेहद व्यथित हैं. भगवान हमें और संगत को इस दुखी की घड़ी से उबरने की शक्ति प्रदान करें. सभी शासन और प्रशासन पर भरोसा बनाए रखें. हमें विश्वास हैं कि जो भी उपद्रवकारी हैं, वो बख्शे नहीं जाएंगे. हमने अपने वकील डॉ. एपी सिंह के माध्यम से कमेटी के लोगों से प्रार्थना की है कि दिवंगत आत्माओं के परिजनों और इलाजरत घायलों के साथ जीवन पर्यंत तन-मन-धन के साथ जीवनभर खड़े रहने का आग्रह किया है. इसे कमेटी ने माना है और जिम्मेदारी को निभा भी रहे हैं. भगवान का सहारा न छोड़े. सभी को सद्बबुद्धि प्राप्त मिलने की कामना करते हैं.