हरियाणा के महेंद्रगढ़ में भीषण सड़क हादसा महेंद्रगढ़: हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में एक स्कूल बस पलटने से 6 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है. इस हादसे में कई स्कूली बच्चे घायल हुए हैं. महेंद्रगढ़ जिले के कनीना उपमंडल के उन्हानी गांव के पास मोड़ पर GLPS कनीना स्कूल की बस पलटने से हादसा हुआ.
हरियाणा सरकार ने की मुआवजे की घोषणा: हरियाणा सरकार ने मृतक बच्चों के परिजनों को मुआवजा देने और घायल बच्चों का इलाज कराने का ऐलान किया है. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने इसकी जानकारी दी.
हिरासत में स्कूल प्रिंसिपल: इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने स्कूल प्रिंसिपल को हिरासत में ले लिया है. वहीं डीसी ने सरकार से स्कूल की मान्यता रद्द करने की सिफारिश की है.
हिरासत में स्कूल प्रिंसिपल आरटीए असिस्टेंट सेक्रेटरी प्रदीप कुमार सस्पेंड: मामले में हरियाणा सरकार ने आरटीए असिस्टेंट सेक्रेटरी प्रदीप कुमार को सस्पेंड कर दिया है. स्कूल बस के कागजात की जांच में लापरवाही के चलते प्रदीप कुमार पर ये एक्शन लिया गया है.
आरटीए सेक्रेटरी प्रदीप कुमार सस्पेंड बस में 35-40 बच्चे थे सवार: सूत्रों के मुताबिक निजी स्कूल जीएल पब्लिक स्कूल की बस में लगभग 35 से 40 बच्चे सवार थे. आज सरकारी छुट्टी के दिन भी स्कूल लगाया जा रहा था. सूत्रों के मुताबिक जहां पर यह हादसा हुआ है वहां पर तीखा मोड़ होने की वजह से बस पर ड्राइवर नियंत्रण नहीं पा सका, जिसकी वजह से बस पेड़ से जा टकराई और पलट गई.
सरकारी छुट्टी के बावजूद खुला था स्कूल:इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जो काफी दर्दनाक है. हैरानी की बात यह है कि आज ईद को लेकर सरकारी छुट्टी होने के बावजूद स्कूल खुला था. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है. घायल छात्रों को अस्पताल भेजा जा रहा है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आखिर किस वजह से यह हादसा हुआ.
घायल छात्र ने किए चौंकाने वाले खुलासे: वहीं, महेंद्रगढ़ के कनीना में एक निजी स्कूल बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से घायल हुए एक छात्र ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. घायल छात्रा का कहना है "ड्राइवर नशे में था. ड्राइवर ने दारू पी रखी थी और उसने स्पीड 120 रखी थी, जिससे संतुलन बिगड़ गया. जिसके चलते बस हादसा हुआ."
ड्राइवर ने पी रखी थी शराब!: जानकारी के मुताबिक बस ड्राइवर ने हादसे के वक्त शराब पी रखी थी. ड्राइवर का मेडिकल करवाया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही बताया जा सकता है कि ड्राइवर नशे में था या नहीं था.
बच्ची को देखने जा रहे माता-पिता का भी एक्सीडेंट: महेंद्रगढ़ में स्कूल बस हादसे में कई घरों के चिराग बुझ गए हैं. कई परिवारों में मातम पसर गया है. हादसे की सूचना पाकर माता-पिता जब अपनी बच्ची को देखने दौड़े तो रास्ते में उनका भी एक्सीडेंट हो गया. जानकारी के अनुसार बच्ची की माता का पैर टूट गया है. सूत्रों के मुताबिक स्कूल बस हादसे में बच्ची की भी मौत हो चुकी है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताया शोक: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा "हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में स्कूल बस दुर्घटना में अनेक मासूम बच्चों की मृत्यु का समाचार हृदय विदारक है। ईश्वर शोक संतप्त माता-पिता एवं परिजनों को यह क्रूर आघात सहने की शक्ति प्रदान करें। मैं घायल हुए बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूँ।"
पीएम नरेंद्र मोदी ने जताया दुख: इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर उन्होंने लिखा "हरियाणा के महेंद्रगढ़ में हुआ बस हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। मेरी शोक-संवेदनाएं उन सभी परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने इस दुर्घटना में अपने बच्चों को खोया है। इसके साथ ही मैं सभी घायल बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों और उनके परिजनों की हरसंभव सहायता में जुटा है।"
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जताया दुख: हरियाणा के महेंद्रगढ़ में स्कूल बस हादसे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दुख व्यक्त किया है. अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है "हरियाणा के महेंद्रगढ़ में स्कूल बस का दुर्घटनाग्रस्त होना बेहद दुःखद है. मेरी संवेदनाएं मृतक बच्चों के शोक संतप्त परिजनों के साथ है. ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें. स्थानीय प्रशासन के द्वारा घायल बच्चों को सहायता पहुंचाई जा रही है. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं."
CM सैनी ने जताया दुख:हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने स्कूल बस हादसे में शोक व्यक्त किया है. नायब सिंह सैनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है "महेंद्रगढ़ के कनीना में स्कूल बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से आहत हूं. मेरी संवेदनाएं उन शोक संतप्त परिवारों के साथ है, जिन्होंने अपने मासूम बच्चे खोए हैं. स्थानीय प्रशासन घायलों की सहायता के लिए मुस्तैद है. सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं."
'दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई': महेंद्रगढ़ बस हादसे पर शिक्षा राज्य मंत्री सीमा त्रिखा ने कहा है "दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा. 7 घरों के चिराग बुझ गए. यह बहुत दुखद घटना है. जो भी इसमें दोषी हैं सबके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सरकारी छुट्टी के दिन स्कूल खोलना कानून का उल्लंघन है. स्कूल प्रशासन के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. स्कूल की मान्यता रद्द करने के लिए स्कूल प्रबंधन को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है."
हरियाणा के महेंद्रगढ़ में भीषण सड़क हादसा हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने जताया शोक: नारनौल के कनीना में एक निजी स्कूल बस दुर्घटना में मासूम बच्चों की मौत मामले में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने शोक जताया है. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है "आधा दर्जन से ज्यादा मासूम बच्चों की मौत की सूचना प्राप्त हुई है और कई बच्चे घायल हुए हैं. यह घटना हृदय विदारक है. ईद उल फितर पर अवकाश के बावजूद निजी स्कूल द्वारा संचालन मामले में और हादसे के मामले में जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी."
क्या बोले हरियाणा के परिवहन मंत्री?: बताया जा रहा है कि बस की स्पीड ज्यादा थी, जिस वजह से यह हादसा हुआ. वहीं, बस के फिटनेस सर्टिफिकेट को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. बताया जा रहा है कि बस का फिटनेस सर्टिफिकेट भी नहीं था. हालांकि यह सब अब जांच का विषय है. वहीं, इस हादसे को लेकर हरियाणा के परिवहन मंत्री असीम गोयल ने कहा है " स्कूल बस के द्वारा नियमों की अवहेलना के मामले में मैंने आर टी ए डायरेक्टर यशेंद्र को कार्रवाई करने के आदेश दे दिए हैं. पूरे मामले की जांच करके स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा है. उन्होंने एडिशनल ट्रांसपोर्ट कमिश्नर को तीन दिन में रिपोर्ट सबमिट करने के आदेश दिए हैं.
हरियाणा के परिवहन मंत्री असीम गोयल परिवहन मंत्री असीम गोयल का बड़ा एक्शन: महेंद्रगढ़ के कनीना में हुए भयानक स्कूल बस हादसे में अब हरियाणा के परिवहन मंत्री असीम गोयल का बड़ा एक्शन देखने को मिला है. इस मामले में परिवहन मंत्री असीम गोयल ने हरियाणा के सभी स्कूलों के वाहनों की फिटनेस की जांच करवाने के आदेश दे दिए हैं. उन्होंने निर्देश दिए कि चंडीगढ़ में स्थित उच्च अधिकारियों की अध्यक्षता में जांच कमेटी बनाई जाए और एक-एक पहलू पर जांच करें. परिवहन मंत्री असीम गोयल ने स्थानीय डीटीओ को स्कूल के खिलाफ FIR दर्ज करवाने के आदेश भी दिए. उन्होंने बस के डॉक्यूमेंट पूरे ना होने के संबंध में दोषी अधिकारी को सस्पेंड करने की भी बात कही.
हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल ने जताया दुख: वहीं, महेंद्रगढ़ निसी स्कूल बस हादसे पर हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल ने दुख व्यक्त किया है. मनोहर लाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है "कनीना में स्कूल बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ जिसमें कुछ बच्चों की असामयिक मृत्यु होने और कुछ के घायल होने की सूचना है. मैं सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता हूं और घायल बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं."
घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे मंत्री बनवारी लाल:महेंद्रगढ़ बस हादसे को लेकर प्रदेश में अफरा-तफरी मची है. वहीं, हरियाणा लोक निर्माण एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल घायलों से मिलने रेवाड़ी के निजी अस्पताल पहुंचे. निजी अस्पताल में पहुंचकर उन्होंने घायल छात्रों का हाल-चाल जाना. इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों को निर्देश देते हुए कहा कि छात्रों के इलाज में बिल्कुल भी कोताही न बरती जाए. मंत्री ने हादसे में मरने वाले छात्रों के परिवारजनों के प्रति गहरा दुख जताया. उन्होंने कहा कि स्कूल संचालक पर सख्त कार्रवाई होगी.
दुष्यंत चौटाला ने जताया दुख:वहीं, हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बस हादसे पर दुख व्यक्त किया है. दुष्यंत चौटाला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है "महेंद्रगढ़ के उन्हानी गांव में स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त होने का दुःखद समाचार मिला है, जिसमें बच्चों के निधन और कुछ बच्चों के घायल होने की हृदय विदारक सूचना है. ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि मृतक बच्चों की आत्मा को शांति प्रदान करें और घायलों को जल्द स्वस्थ करें. भगवान से प्रार्थना है कि बच्चों के परिवार को ये अपार पीड़ा सहने की शक्ति दे."
नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने व्यक्त किया दुख: स्कूल बस हादसे में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा है "नारनौल के उनहानी के पास स्कूल बस के दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में कई बच्चों की दु:खद मृत्यु और कई बच्चों के घायल होने की खबर पीड़ादायक है. इस हादसे में अपने बच्चों को खोने वाले परिजनों के प्रति मैं गहरी संवेदनाएं प्रकट करता हूं. ईश्वर से प्रार्थना है कि बस दुर्घटना में घायल बच्चे जल्द से जल्द स्वस्थ हों."
OP धनखड़ ने जताई संवेदना:स्कूल बस हादसे पर हरियाणा बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने शोक व्यक्त किया है. ओपी धनखड़ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वीडियो साझा करते हुए कहा है "कनीना में स्कूल बस का दुर्घटनाग्रस्त होना बेहद दुःखद है. मेरी संवेदनाएं मृतक बच्चों के शोक संतप्त परिजनों के साथ है. ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें. स्थानीय प्रशासन के द्वारा घायल बच्चों को सहायता पहुंचाई जा रही है. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं."
बीजेपी नेता अभय यादव ने व्यक्त किया दुख: बीजेपी नेता डॉ. अभय सिंह यादव ने बस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा है "जो घटना हुई है उसके प्रति मैं गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. यह गंभीर मामला है. जिला प्रशासन विभाग इस पर नजर रख रहा है. भगवान छात्रों की आत्मा को शांति दें."
ये भी पढ़ें:'दुबली-पतली' कहते हुए इंची टेप से नापते थे हाइट, दहेज के लिए हुई प्रताड़ित, डॉक्टर बीवी से हैवान पति करता था 'गंदी हरकत'