करनाल:उत्तर प्रदेश के शामली में यूपी एसटीएफ और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. दोनों तरफ से हुई फायरिंग में पुलिस ने चार बदमाशों को ढेर कर दिया. चार में एक सोनीपत का रहने वाला था. इस मुठभेड़ में एसटीएफ का इस्पेक्टर भी गंभीर रूप से घायल हुआ है. घायल इंस्पेक्टर को करनाल में प्राथमिक उपचार देने के बाद गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल रेफर कर दिया गया.
शामली एनकाउंटर में घायल इंस्पेक्टर मेदांता रेफर: मुठभेड़ शामली के झिंझाना क्षेत्र में हुई. इस मुठभेड़ में यूपी एसटीएफ मेरठ के इंचार्ज इंस्पेक्टर सुनील कुमार पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. सुनील कुमार के हाथ और पेट में कई छर्रे लगे है. जिसकी वजह से वो गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल इंस्पेक्टर को रात 12:30 बजे के करीब करनाल के अमृतधारा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया. उनकी नाजुक हालत को देखते हुए रात करीब 2 बजे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल रेफर कर दिया गया.