करनाल: हरियाणा में छठे चरण के तहत 25 मई को मतदान है. हरियाणा के साथ ही दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर भी वोटिंग होगी. वोटिंग से पहले हरियाणा और दिल्ली के बीच एक बार फिर पानी का मुद्दा गर्मा गया है. दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने हरियाणा सरकार को पत्र लिखकर दिल्ली के हिस्से का पानी छोड़ने की मांग की है. आतिशी का आरोप है कि हरियाणा की बीजेपी सरकार चुनाव को देखते हुए दिल्ली का पानी रोक रही है. दिल्ली में यमुना का जल स्तर कम हो गया है.
AAP झूठ की दुकान है- नायब सैनी
जब मुख्यमंत्री नायब से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी झूठ और भ्रष्टाचार की दुकान है. ये हमेशा झूठ बोलने का काम करते हैं. हमने किसी का पानी नहीं रोका है. बंटवारे में जिसको जितना पानी मिलना है, उस आधार पर पानी जा रहा है. आम आदमी पार्टी जानबूझकर इस प्रकार के आरोप हरियाणा पर लगा रही है. नायब सैनी ने कहा कि लोग समझ चुके हैं कि केजरीवाल के पास कुछ नहीं है. उन्होंने जो वादे किए थे वो पूरे नहीं हो रहे हैं. इसलिए ये लोग झूठ बोलने का काम कर रहे हैं. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी बुधवार को करनाल में अपने चुनाव-प्रचार के दौरान रोड शो में शामिल हुए.