चंडीगढ़ :हरियाणा में मंत्रिमंडल को लेकर बीते दो दिनों से उठापटक चल रही थी. मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे से लेकर संगठन की बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार के नामों की सूची पर चर्चा चलती रही. शुक्रवार हो या शनिवार मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर राजभवन में भी हलचलें तेज रही. लेकिन ये बस तक हलचल तक ही सीमित रह गई और जो विधायक मंत्री बनने का सपना देख रहे थे, उनका सपना साकार ना हो सका. तैयारियां फुल थी लेकिन आखिरी मौके पर सब कैंसिल हो गया.
मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर रही हलचल : हरियाणा में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर नए सीएम नायब सिंह सैनी दिल्ली गए थे जहां उन्होंने पार्टी के आला नेताओं के साथ मंत्रिमंडल पर मंथन किया. इसके बाद रात को लौटकर उन्होंने संगठन के साथ चंडीगढ़ में मंथन किया. उम्मीद जताई जा रही थी कि शुक्रवार को कैबिनेट का विस्तार होगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. इसी बीच खबर मिली कि शुक्रवार देर शाम मुख्यमंत्री फिर से कैबिनेट विस्तार को लेकर फंसे पेंच पर चर्चा के लिए दिल्ली चले गए जिसके बाद वे फाइनल चर्चा के बाद रात को वापस लौट आए. हालांकि सरकार की ओर से ऑफीशियली ये तो नहीं बताया गया था कि कैबिनेट विस्तार के लिए शपथ ग्रहण शनिवार को कब होगा, लेकिन सुबह 11 बजे का समय इसके लिए तय था, जिसकी पुष्टि बाद में एक पार्टी के विधायक ने भी की.
मंत्री बनने की चाह रखने वालों पर शनि पड़ा भारी!: शनिवार को नई सरकार के पहले मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर शनिवार को राजभवन में सुबह से ही हलचल रही. इधर रात को ही उन विधायकों को सुबह चंडीगढ़ आने का फोन कर दिया गया था, जिनको मंत्री बनाया जाना था. समय सुबह 11 बजे का दिया गया था. मंत्री बनने की चाह में चंडीगढ़ पहुंचे विधायक राजभवन के चक्कर काटते दिखे. लेकिन शपथ ग्रहण के समय को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई. गुरुग्राम विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि 11 बजे का समय दिया गया था. अब 2 से ढाई बजे तक इंतजार करने को कहा गया है. लेकिन तीन बजे चुनाव आयोग ने देश में आम चुनाव की घोषणा कर दी. यानि मंत्री बनने की चाह में चंडीगढ़ आए विधायकों पर शनि भारी पड़ गया.