चंडीगढ़ :हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर शनिवार को 67.90 प्रतिशत मतदान हुआ है. आज काउंटिंग के बाद तस्वीर पूरी तरह से साफ हो जाएगी कि हरियाणा में आखिर किसका जादू चला है और कौन यहां पर सरकार बनाने जा रहा है. हालांकि वोटिंग के बाद आए ज्यादातर एग्जिट पोल्स ने हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया है लेकिन बीजेपी ने एग्जिट पोल्स के दावे को नकारते हुए फिर से जीत हासिल करते हुए हरियाणा में हैट्रिक लगाने का दावा कर डाला है.
हरियाणा में कितनी हुई वोटिंग ? : हरियाणा में अगर वोटिंग की बात करें तो चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक हरियाणा में 67.90 प्रतिशत मतदान हुआ है. सिरसा जिले में सबसे अधिक 75.36 प्रतिशत मतदान और फरीदाबाद जिले में सबसे कम 56.49 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. इसके अलावा ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 80.61 प्रतिशत मतदान और बड़खल विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 48.27 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. प्रदेश के 2,03,54,350 मतदाताओं में से 1,38,19,776 मतदाताओं ने मतदान किया. इनमें से 74,28,124 पुरूष, 63,91,534 महिलाएं और 118 थर्ड जेंडर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.
एग्जिट पोल्स ने क्या कहा ? :हरियाणा विधानसभा चुनाव में वोटिंग के बाद अगर एग्जिट पोल्स के अनुमान की बात करें तो इंडिया टुडे-सी वोटर्स के मुताबिक हरियाणा में कांग्रेस को 50-58 सीटें, BJP को 20-28 और बाकियों को 10 से 14 सीटें मिल सकती हैं. पीपुल्स पल्स के एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक हरियाणा में कांग्रेस को 55 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है, जबकि बीजेपी को 26 और अन्य को 1 से 5 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं ध्रुव रिसर्च के एग्जिट पोल के मुताबिक हरियाणा में कांग्रेस को 57 से 64 सीटें मिल सकती हैं. बीजेपी को 27-32 सीटें मिल सकती हैं. वहीं अन्य को 5-11 सीटें मिल सकती हैं.रिपब्लिक भारत-मैट्रिज के मुताबिक कांग्रेस को 55 से 62, बीजेपी को 18 से 24 और बाकियों को 1 से 11 सीटें मिल सकती हैं. टाइम्स नाऊ के एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस को 50-64, बीजेपी को 22-32, बाकियों को 2-8 सीटें मिल सकती हैं.न्यूज 24 चाणक्य के एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस को 55-62, बीजेपी को 18-24, बाकियों को 2-5 सीटें मिल सकती हैं.
सर्वे एजेंसी | बीजेपी | कांग्रेस | अन्य |
इंडिया टुडे-सी वोटर्स | 20-28 | 50-58 | 10-14 |
पीपुल्स पल्स | 26 | 55 | 1-5 |
ध्रुव रिसर्च | 27-32 | 57-64 | 5-11 |
रिपब्लिक भारत-मैट्रिज | 18-24 | 55-62 | 1-11 |
टाइम्स नाऊ | 22-32 | 50-64 | 2-8 |
न्यूज 24 चाणक्य | 18-24 | 55-62 | 2-5 |
हरियाणा चुनाव में कौन से रहे बड़े मुद्दे :हरियाणा के चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी रहा जिस पर दलों ने एक दूसरे को जमकर घेरा और युवाओं से कई चुनावी वादे किए. इसके अलावा भ्रष्टाचार का मुद्दा भी चुनाव में जमकर उछला. बीजेपी ने खर्ची और पर्ची के आधार पर नौकरी देने को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. हरियाणा में अग्निवीरों को लेकर भी जोरदार सियासत हुई. कांग्रेस ने बीजेपी को अग्निवीरों को घेरा तो बीजेपी ने कांग्रेस पर युवाओं को गुमराह करने और झूठ बोलने के आरोप लगाए. किसानों का मुद्दा भी चुनाव में जोर पकड़ते हुए दिखा. किसानों के आंदोलन को लेकर भी कांग्रेस ने बीजेपी से कई सवाल पूछे. वहीं चुनावी रेवड़ियों के मुद्दे को बीजेपी ने उठाया और हिमाचल प्रदेश का उदाहरण देते हुए लोगों को बताया कि किस तरह से कांग्रेस सरकार ने फ्रीबीज़ वाली घोषणाओं से वहां की हालत खस्ता कर डाली है.
हरियाणा चुनाव के बड़े चेहरे :हरियाणा चुनाव के बड़े चेहरों की बात करें तो हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी ने लाडवा से चुनाव लड़ा, जबकि कांग्रेस के सीएम पद के दावेदार भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने गढ़ी सांपला-किलोई से चुनाव लड़ा. वहीं हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम और जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला उचाना कलां से चुनावी मैदान में उतरे. इसके अलावा राज्यसभा सांसद किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी तोशाम से चुनावी मुकाबले में उतरी. वहीं इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने ऐलनाबाद सीट से चुनाव लड़ा. इस बीच 100 ग्राम वजन ज्यादा होने से पेरिस ओलंपिक में मेडल जीतने से चूकी विनेश फोगाट कांग्रेस के टिकट पर जुलाना से चुनावी दंगल में उतरी. वहीं आम आदमी पार्टी ने जुलाना से रेसलर कविता दलाल को टिकट दिया था जो चुनाव में काफी चर्चित चेहरा रहीं. हरियाणा के पूर्व मंत्री रह चुके रणजीत सिंह चौटाला ने बीजेपी से टिकट ना मिलने पर रानियां सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा, जबकि हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज अंबाला कैंट से चुनावी मुकाबले में उतरे. वहीं कुरुक्षेत्र से बीजेपी सांसद नवीन जिंदल की मां और देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल ने बीजेपी से बगावत करते हुए हिसार से चुनाव लड़ा. इसके अलावा सिरसा से हलोपा प्रमुख गोपाल कांडा चुनावी मैदान में उतरे. वहीं हरियाणा के कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने होडल से चुनाव लड़ा.
90 सीटों पर 1031 कैंडिडेट्स :हरियाणा के 22 जिलों की कुल 90 विधानसभा सीटों के लिए 1747 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया था, जबकि 1151 कैंडिडेट्स के ही नामांकन को मंजूर किया गया. इसके बाद 394 नामांकन रिजेक्ट हो गए, जबकि 202 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया. ऐसे में हरियाणा के 'रण' में कुल 1031 उम्मीदवार थे. इनमें पुरुष कैंडिडेट्स की संख्या 930 थी, जबकि महिला कैंडिडेट्स की संख्या 101 थी. वहीं इस बार चुनावी रण में उतरे 538 उम्मीदवार करोड़पति थे, जबकि क्रिमिनल केस वाले 133 उम्मीदवार भी मैदान में थे.
हरियाणा में कहां सबसे ज्यादा, सबसे कम कैंडिडेट ? :हरियाणा के चुनाव में अगर उम्मीदवारों की संख्या की बात की जाए तो हरियाणा के हिसार विधानसभा सीट से सबसे ज्यादा 21 कैंडिडेट्स चुनावी मैदान में उतरे, जबकि सबसे कम 5 उम्मीदवार कालांवली और नांगल चौधरी सीट से उतरे थे.
हरियाणा चुनाव में कितने मतदाता ? :हरियाणा में वोटिंग के लिए 20,629 मतदान केंद्र बनाए गए थे. हरियाणा में अगर मतदाताओं की तादाद की बात करें तो कुल मतदाताओं की संख्या 2,03,54,350 थी, जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,077,5,957 है, जबकि महिला मतदाताओं की तादाद 95,77,926 थी, वहीं ट्रांसजेंडर मतदाताओं की तादाद 467 थी.
हरियाणा का जातीय समीकरण :आंकड़ों के मुताबिक हरियाणा में जाट समाज 22.2%, अनुसूचित जाति 21%, पंजाबी 8%, ब्राह्मण 7.5%, अहीर 5.14%, वैश्य 5%, जाट सिख 4%, मेव और मुस्लिम 3.8%, राजपूत 3.4%, गुर्जर 3.35%, बिश्नोई 0.7% और अन्य 15.91% हैं.
2024 के लोकसभा में क्या हुआ ? :लोकसभा चुनाव में हरियाणा में बीजेपी को खासा नुकसान हुआ. बीजेपी को 5 सीटें गंवानी पड़ी है, जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 100% मार्क्स लाते हुए सभी 10 सीटों पर कब्जा कर लिया था और कांग्रेस समेत बाकी दलों को बुरी हार का सामना करना पड़ा था. वहीं इससे पहले साल 2014 के लोकसभा चुनाव में हरियाणा में BJP ने 7 सीटें जीती थी, जबकि इनेलो ने 2 और कांग्रेस को 1 सीट ही मिल पाई थी.