हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

हरियाणा में वोटिंग से पहले राहुल गांधी के 3 वचन - Rahul Gandhi on Haryana Election - RAHUL GANDHI ON HARYANA ELECTION

हरियाणा में वोटिंग से पहले लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रदेश की जनता के नाम एक संदेश दिया है.

RAHUL GANDHI ON HARYANA ELECTION
राहुल गांधी (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 4, 2024, 6:00 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव की वोटिंग में अब कुछ ही घंटे बचे हैं. इससे पहले लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने हरियाणा की जनता के नाम संदेश दिया. राहुल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके हरियाणा की जनता और खासकर महिलाओं को कई वचन दिया है. सोशल मीडिया X पर पोस्ट करके राहुल ने हरियाणा की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला.

राहुल गांधी का हरियाणा के नाम संदेश

भाजपा की फैलाई बेरोज़गारी की बीमारी ने हरियाणा की जड़ों, युवाओं के भविष्य और प्रदेश की सुरक्षा को गहरे संकट में डाल दिया है. हरियाणा की कुछ बहनों ने विजय संकल्प यात्रा के दौरान आश्रय दिया, बहुत प्यार से घर की रोटी खिलाई और साथ ही प्रदेश की जटिल समस्याएं समझाईं. आज, भारत में सबसे अधिक बेरोजगारी हरियाणा में है. इसका कारण है-भाजपा ने एक दशक में प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने वाली हर प्रणाली की रीढ़ तोड़ दी है.

  • गलत GST और नोटबंदी से छोटे व्यापारों की कमर तोड़ दी
  • अग्निवीर से सेना की तैयारी करने वाले युवाओं का हौसला तोड़ा
  • काले कानूनों से कृषि व्यापार करने वालों की हिम्मत तोड़ी
  • खिलाड़ियों से समर्थन छीनकर उनका सपना तोड़ा
  • परिवार पहचान पत्र से सरकारी भर्ती रोककर परिवारों को तोड़ा

हरियाणा की बहनों को वचन देता हूं- राहुल गांधी

इसका नतीजा ये हुआ कि नशे के गिरफ्त में बर्बाद होता युवा हुनर, अपराध की राह पकड़ते निराश नौजवान, डंकी जैसे खतरों के सफर से तबाह होते परिवार. प्रदेश में आने वाली कांग्रेस सरकार 2 लाख पक्की नौकरियों की भर्ती करेगी और हरियाणा को नशा मुक्त बनाएगी. हरियाणा की बहनों को वचन दिया है कि इस तबाही को रोकूंगा, उनके बच्चों की रक्षा करूंगा-रोजगार वापस आएगा और हर परिवार खुशहाल होगा.

ये भी पढ़ें- जितना पैसा पीएम मोदी ने अरबपतियों को दिया, उतना मैं गरीबों और किसानों के खातों में डालूंगा

ये भी पढ़ें- हरियाणा में मतदान से ठीक पहले आया PM मोदी का बड़ा संदेश, लोगों ने सुन लिया तो 'तीसरी बार, बीजेपी सरकार'

ये भी पढ़ें- हरियाणा में मतदान से पहले BJP को झटका, कांग्रेस में शामिल हुए अशोक तंवर, 3 साल में 4 बार बदली पार्टी

ABOUT THE AUTHOR

...view details