हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

हरियाणा में मतदान से ठीक पहले आया PM मोदी का बड़ा संदेश, लोगों ने सुन लिया तो 'तीसरी बार, बीजेपी सरकार' - PM Modi Post on Haryana Election

PM Modi Post on Haryana Election: हरियाणा में 3 अक्टूबर को चुनाव प्रचार खत्म हो गया. प्रचार खत्म होने से कुछ देर पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके जनता के नाम संदेश दिया है. इस संदेश में मोदी ने प्रदेश की जनता से वोट को लेकर कई बड़ी अपील की है.

PM Modi Post on Haryana Election
पीएम मोदी. (Photo- Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 3, 2024, 7:46 PM IST

Updated : Oct 3, 2024, 9:19 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार गुरुवार 3 अक्टूबर को खत्म हो गया. प्रचार के आखिरी दिन सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. हरियाणा में 5 अक्टूबर को मतदान होगा. आखिरी दिन चुनाव प्रचार खत्म होने से कुछ देर पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा की जनता के नाम बड़ा संदेश दिया है. सोशल मीडिया X पर पोस्ट लिखकर पीएम ने लोगों से कई अपील की है. इस पोस्ट में पीएम ने कांग्रेस पर भी करारा हमला बोला है.

हरियाणा के नाम सोशल मीडिया पर पीएम मोदी का संदेश

  1. अब से कुछ देर में हरियाणा विधानसभा चुनाव का प्रचार अभियान समाप्त हो जाएगा. बीते कुछ दिनों में मैंने पूरे राज्य की यात्रा की है. मैंने लोगों का जो उत्साह देखा है, उसे देखकर मुझे ये पक्का विश्वास है कि हरियाणा के लोग भाजपा को फिर अपना आशीर्वाद देने वाले हैं. हरियाणा के देशभक्त लोग, कांग्रेस की विभाजनकारी और नकारात्मक राजनीति को कभी स्वीकार नहीं करेंगे.
  2. पिछले 10 वर्षों में भाजपा ने हरियाणा के लोगों के जीवन को समृद्ध बनाने के लिए लगातार काम किया है. हमने सभी वर्गों के कल्याण को प्राथमिकता दी है. किसान हों, युवा हों, महिलाएं हों, गांव और शहरों का विकास हो, हमने कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी. हम हरियाणा को कांग्रेस के घोटालों और दंगों वाले दौर से बाहर निकालकर लाए हैं.
  3. हरियाणा की जनता-जनार्दन जानती है कि कांग्रेस का मतलब भ्रष्टाचार, जातिवाद, सांप्रदायिकता और भाई-भतीजावाद की गारंटी है. बापू-बेटे की राजनीति का मूल उद्देश्य सिर्फ स्वार्थ है. कांग्रेस यानि दलाल और दामाद का सिंडिकेट. लोग आज हिमाचल से कर्नाटक तक कांग्रेस सरकारों की विफलता भी देख रहे हैं. कांग्रेस की नीतियां, लोगों को तबाह करती हैं. इसलिए हरियाणा के लोग कांग्रेस को बिल्कुल नहीं चाहते हैं.
  4. हरियाणा की जनता ये जानती हैं कि कांग्रेस कभी स्थिर सरकार नहीं दे सकती. हरियाणा के लोग देख रहे हैं कि कैसे कांग्रेस के नेता आपस में लड़ रहे हैं. ये हाल तब है, जब ये विपक्ष में हैं. हरियाणा के लोगों को इस बात से भी चोट पहुंच रही है कि दिल्ली और हरियाणा में बैठे दो खास परिवारों के इशारे पर पूरा हरियाणा अपमानित हो रहा है.
  5. कांग्रेस के नेताओं ने आरक्षण खत्म करने का बयान देकर अपने इरादे जता दिए हैं. हरियाणा का पिछड़ा और दलित समुदाय जातिगत हिंसा रोकने में विफल रहने पर पहले से ही कांग्रेस से नाराज चल रहा है. इसलिए लोगों ने कांग्रेस को फिर कड़ी सजा देने का मन बना लिया है. हरियाणा के गली-गली से एक ही आवाज आ रही है- भरोसा दिल से, भाजपा फिर से.

हरियाणा में 5 अक्टूबर को मतदान

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 5 अक्टूबर को होगी. जबकि नतीजे 8 अक्टूबर को आयेंगे. प्रचार के आखिरी दिन तक सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंकी. सत्ता की प्रमुख दावेदार कांग्रेस और बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने जमकर पसीने बहाये. सरकार बनाने की लड़ाई मुख्य रूप से कांग्रेस और बीजेपी के बीच बताई जा रही है. राजनीतिक विश्लेषक कांग्रेस को मजबूत स्थिति में बता रहे हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में मतदान से पहले BJP को झटका, कांग्रेस में शामिल हुए अशोक तंवर, 3 साल में 4 बार बदली पार्टी

ये भी पढ़ें- MP की जनता ने कांग्रेस को दिखाए तारे, हरियाणा में कांग्रेस होगी धड़ाम, पलवल में गरजे मोदी

ये भी पढ़ें- मोदी ने अरबपतियों का कर्जा माफ कर दिया, लेकिन किसानों और मजदूरों का नहीं", राहुल गांधी का PM मोदी पर कटाक्ष

Last Updated : Oct 3, 2024, 9:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details