सीएम आवास पर मनाया गया हरेली का त्योहार, विष्णु देव साय और डिप्टी सीएम ने दी जनता को बधाई - Hareli festival at CM residence - HARELI FESTIVAL AT CM RESIDENCE
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने हरेली का त्योहार सीएम आवास पर मनाया. मुख्यमंत्री साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा प्रदेश वासियों को त्योहार की बधाई दी. इस मौके पर गेड़ी और गाजेबाजे का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बीजेपी के कई बड़े नेता भी शामिल हुए.
रायपुर: हरेली का त्योहार पूरे छत्तीसगढ़ में धूम धाम के साथ मनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री आवास पर भी हरेली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ. गेड़ी और गाजेबाजे का आयोजन भी सीएम हाउस पर किया गया. पहलवानों ने भी आयोजन में अपना हुनर दिखाया. हरेली का त्योहार छत्तीसगढ़ की पुरातन लोक संस्कृति से जुड़ा है.
हरेली का त्योहार की बधाई (ETV Bharat)
सीएम हाउस में मनाया गया हरेली का त्योहार: हरेली त्योहार के मौके पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने खुमरी पहनी. सीएम ने हरेली की पूजा पत्नी कौशल्या साय के साथ की. सीएम और उनकी पत्नी दोनों छत्तीसगढ़िया पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए. विष्णुदेव साय ने धर्मपत्नी कौशल्या साय और परिवार के लोगों के साथ तुलसी माता, नांगर, कृषि औजारों और उपकरणों, गेड़ी की पूजा कर अच्छी फसल, किसानों और प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की.
गाय को लोंदी और चारा खिलाया: पशुधन संरक्षण का संदेश देने के साथ साथ मुख्यमंत्री ने गाय और बछड़े को लोंदी और चारा खिलाया. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किसानों को कृषि यंत्रों की सौगात भी बांटी.मुख्यमंत्री साय ने योजना के तहत 23 किसानों को ट्रैक्टर की चाबी सौंपी.
प्रदेश वासियों को दी बधाई: सीएम विष्णु देव साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने प्रदेश के लोगों को हरेली की बधाई दी. सीएम ने कहा कि प्रदेश में सुख समद्धि और खुशहाली बनी रहे. डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने भी हरेली की बधाई देते हुए प्रदेश में खुशहाली की कामना की. आयोजन में शामिल हुए कृषि मंत्री राम विचार नेताम ने कहा कि मा महामाया और भोलनाथ से आग्रह है कि वो छत्तीसगढ़ की हरियाली बनाए रखें. सबके घरों में सुख और शांति का वास हो. विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने भी हरेली पर्व की प्रदेशवासियों को बधाई दी.