राजगढ़।मध्यप्रदेश के हरदा में मंगलवार को पटाखा फैक्ट्री में भीषण ब्लास्ट हो गया था. जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए. फैक्ट्री मालिक को ये आभास था कि उसकी फैक्ट्री अवैध रूप से निवासी बस्ती में संचालित हो रही है. जैसे तैसे सांठगांठ के साथ वो उसे संचालित कर रहा था. ऐसे में हादसे के बाद वह हरदा से दिल्ली भागने की फिराक में था. लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के चलते राजगढ़ जिले के सारंगपुर से गुजरने वाले नेशनल हाईवे से राजेश और सौमेश अग्रवाल को हिरासत में ले लिया. साथ ही एक अन्य साथी रफीक खान के संबंध में पूछताछ की जा रही है.
ब्लास्ट में 11 की मौत
आपको बता दें कि मंगलवार को हरदा की पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण बलास्ट ने पूरे हरदा क्षेत्र को हिलाकर रख दिया. जिसमें 11 लोगो की मौत हो गई और लगभग 200 से अधिक लोग घायल हो गए. फैक्ट्री में हुए धमाके से पूरे नगर में अफरा तफरी का माहौल चार से पांच घंटे तक बना रहा और मृतकों की संख्या भी बढ़ने लगी. बचाव के लिए जिला व स्थानीय प्रशासन ने भरपूर कोशिश की. सीएम के हस्तक्षेप के बाद लोगों को प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों में शिफ्ट कराया गया, ताकि उनकी जान बचाई जा सके. वहीं उक्त फैक्ट्री का मालिक पुलिस की नजर से बचकर भागने की फिराक में था जिसे पुलिस ने उसके भाई सहित हिरासत में ले लिया अब एक और आरोपी की तलाश की जा रही है.