चंडीगढ़: हरियाणा में बीजेपी की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 17 अक्टूबर को पंचकूला सेक्टर-5 स्थित परेड ग्राउंड में होगा. खास बात ये है कि पीएम मोदी इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. लिहाजा पंचकूला सेक्टर-5 स्थित परेड ग्राउंड में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं.
17 अक्टूबर को शपथ ग्रहण समारोह: केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, "हमें प्रधानमंत्री की मंजूरी मिल गई है कि 17 अक्टूबर को पंचकूला में मुख्यमंत्री और मंत्रिपरिषद शपथ लेंगे। भाजपा की परंपरा रही है, जो कहती है, वो करती है; जो करती है, वही बताती है. विपक्ष के नेता जिस तरह से तैयारी कर रहे थे, जैसे वो ही प्रधानमंत्री बनने वाले हैं, उनकी उम्मीदें खत्म हो गई हैं".
पीएम मोदी होंगे शामिल:हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत के बाद मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह के लिए सभी प्रकार की व्यवस्था और बंदोबस्त की जिम्मेदारी पूर्व सांसद संजय भाटिया को सौंपी गई है. भाजपा द्वारा इस समारोह को यादगार बनाने की कोशिश की जा रही है. पीएम मोदी के साथ शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी शासित राज्यों के सीएम भी शामिल हो सकते हैं.