उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

हल्द्वानी पुलिस ने पकड़ा 9 उंगलियों वाला शातिर चोर, चुटकी में तोड़ता है ताले, 1 उंगली गायब होने का है ये राज - Haldwani thief arrested - HALDWANI THIEF ARRESTED

Haldwani police arrested the vicious thief हल्द्वानी पुलिस ने 9 उंगलियों वाले एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है जो पिछले 15 साल से चोरी करता चला आ रहा है. एक उंगली गंवाने के पीछे भी चोरी की घटना ही है. एक बार ये शातिर चोर अपने भाई के साथ किसी घर में चोरी करने गया. वहां ऑटोमेटिक तिजोरी में इसकी एक उंगली फंस गई. इस दौरान घरवाले जाग गए. फिर इसके भाई ने जो कदम उठाया, उसी दिन से ये चोर हाथ की 9 उंगलियों के सहारे भी शातिराना ढंग से चोरी करता जा रहा था.

HALDWANI CRIME NEWS
हल्द्वानी अपराध समाचार (फोटो सोर्स- हल्द्वानी पुलिस)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 6, 2024, 7:55 AM IST

हल्द्वानी:शहर में हुई कई चोरियों का पुलिस ने खुलासा करने का दावा किया है. दरअसल पुलिस ने चोरी करने के एक आरोपी को पकड़ा है. पकड़े गए शख्स को पुलिस शातिर चोर बता रही है. इस आरोपी की 9 उंगलियां हैं. बताया जा रहा है कि चोरी करने के दौरान उसकी एक उंगली तिजोरी में फंस गई, तो साथ में चोरी करने वाले उसके भाई ने उसकी उंगली काट दी थी.

9 उंगलियों वाला शातिर चोर अरेस्ट:शातिर चोर नौ अंगुलियों और एक सरिया से चंद सेकेंड में ताले तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दे देता है. गदरपुर का शातिर चोर हल्द्वानी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सिर्फ नैनीताल जिले में ही उसने 15 साल में 18 बड़ी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है. उसने कुछ दिन पहले हल्द्वानी के टीपीनगर और मंडी चौकी क्षेत्र में दो घरों के ताले तोड़े और लाखों का माल उड़ाया. पुलिस ने शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया और चोरी का सारा भी माल बरामद कर लिया.

15 साल से चोरी कर रहा आबिद:रविवार को हल्द्वानी पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए आरोपी चोर को गिरफ्तार कर लिया है. चोरी का खुलासा करने में सामने आया है कि ऊधम सिंहनगर का रहने वाला ये शख्स 40 वर्षीय आबिद पुत्र मो. हुसैन है. आबिद पिछले 15 साल से लगातार चोरियां कर रहा है. जेल जा रहा है और छूटते ही फिर चोरियां करने लगता है. आबिद ने बीती 28 अप्रैल को मधुबन बिहार टीपीनगर निवासी दीपक कुमार अग्रवाल और 18 अप्रैल को जेआरपुरम तल्ली हल्द्वानी निवासी कुशीराम के घर का ताला तोड़ा था.

15 साल में की 18 बड़ी चोरियां:एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि घटना स्थल पर शातिर चोर को सीसीटीवी में देखा गया. पूर्व में हुई चोरियों के फुटेज खंगाले गए, तो आबिद का चेहरा साफ नजर आ गया. जिसके बाद आरोपी को होंडा बाईपास रोड से गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी के पास से साढ़े पांच लाख रुपये के जेवर और नकदी बरामद की गई. आरोपी के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली में 14, लालकुआं में 3 और बनभूलपुरा में एक मामला दर्ज है.

तिरोरी में फंसी उंगली तो भाई ने काट डाली थी:आबिद ने खुलासा किया कि वह शुरू में अपने भाई मुन्ना के साथ चोरी करता था. करीब 12 साल पहले दोनों एक चोरी करने गए. चोरी करते समय ऑटोमेटिक तिजोरी में आबिद की उंगुली फंस गई. इसी दौरान घर के लोग उठ गए. खुद को फंसता देख मुन्ना ने आबिद के दाहिने हाथ की अंगुली काट दी. मुन्ना चोरी के मामले में मुरादाबाद जेल में बंद हुआ और कोरोना काल में वहीं उसकी मौत हो गई.

आबिद पर यूपी में भी दर्ज हैं मुकदमे:आबिद पर उत्तराखंड के साथ उत्तर प्रदेश में भी कई मुकदमे दर्ज हैं. वह जिस थाना क्षेत्र गदरपुर में परिवार के साथ रहता है, वहां उस पर एक भी मुकदमा दर्ज नहीं है. आबिद का कहना है कि वह अपने थाना क्षेत्र में न तो चोरी करता है और न ही अन्य तरह के अपराध.
ये भी पढ़ें: गजब के चोर! रिटायर्ड बैंक कर्मी के घर में की चोरी, आलमारी पर लिख गए- 'चोरी तो करी, पर सोना नहीं मिला, माफ करना'

ABOUT THE AUTHOR

...view details