दिल्ली

delhi

फोन हैक होने के बाद सुप्रिया सुले ने बताया, हैकर्स ने रखी थी क्या डिमांड? - Supriya Sule

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 12, 2024, 5:35 PM IST

Hackers Demand From Supriya Sule: सुप्रिया सुले ने रविवार को घोषणा की कि उनका फोन और वॉट्सऐप हैक हो गया है. अब हैकर्स ने उनसे पैसे की डिमांड की है.

सुप्रिया सुले
सुप्रिया सुले (IANS)

मुंबई: नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) की नेता सुप्रिया सुले ने सोमवार को कहा कि हैकर्स ने उनके वॉट्सऐप अकाउंट को हैक करने के बाद एक मैसेज भेजकर उनकी टीम से 400 डॉलर की मांग की. इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी की महसचिव अदिति नलवाडे का भी फोन हैक हो गया है.

सुले ने कहा, "पार्टी महासचिव अदिति नलवाडे का वॉट्सऐप भी हैक कर लिया गया है. हैकर्स ने उनसे भी 10,000 रुपये मांगे. हमने पेमेंट करने के लिए सहमत होकर हैकर्स को व्यस्त रखने की कोशिश की. इस दौरान उन्होंने पैसे ट्रांसफर करने के लिए एक बैंक अकाउंट की डिटेल भी शेयर की."

फोन हैक होने पर पुलिस से किया संपर्क
इससे पहले बारामती की सांसद ने रविवार को कहा था कि उनका फोन और वॉट्सऐप हैक हो गया है. उन्होंने तत्काल लोगों से अनुरोध किया कि कोई भी उन्हें कॉल या मैसेज न करे. लोकसभा सांसद ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, मेरा फोन और वॉट्सऐप हैक हो गया है. कृपया मुझे कॉल या मैसेज न करें. मैंने मदद के लिए पुलिस से संपर्क किया है."

एनसीपी (एसपी) नेता ने इसे बहुत गंभीर बताया और कहा कि उनके फोन में छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है. सुले ने बाद में यवत पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस अधीक्षक पंकज देशमुख से बात की, जिन्होंने उन्हें जांच का आश्वासन दिया.

फिर शुरू हुआ फोन और वॉट्सऐप
हालांकि, कुछ देर बाद उनका फोन फिर से काम करने लगा. इस बारे में सुले ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "मेरा फोन और वॉट्सऐप शुरू हो गया है. वॉट्सऐप टीम ने बहुमूल्य सहायता प्रदान की. इसके लिए टीम वॉट्सऐप और पुणे ग्रामीण पुलिस को बहुत-बहुत धन्यवाद. अगर इस बीच किसी ने मुझे मैसेज किया हो, तो मैं इस तकनीकी गड़बड़ी के कारण जवाब नहीं दे पाने के लिए माफी चाहती हूं."

'आयकर विभाग से नोटिस मिला'
सुप्रिया सुले ने यह भी खुलासा किया कि बजट सत्र के बाद उन्हें आयकर विभाग से नोटिस मिला है. उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता कि यह संयोग है कि हर बार जब मैं संसद में बोलती हूं, तो मुझे एक ही मामले में आयकर विभाग से नोटिस मिलता है. हर बार हम नोटिस का जवाब देते हैं और बाद में कुछ नहीं होता. मैं डेटा की तलाश कर रही हूं. मैंने सदानंद सुले (उनके पति) से डेटा इकट्ठा करने के लिए कहा है. मैं आरोप नहीं लगाना चाहती."

यह भी पढ़ें- सुप्रिया सुले ने कहा- मेरा फोन और वॉट्सऐप हैक हो गया

ABOUT THE AUTHOR

...view details