ग्वालियर:तानसेन संगीत समारोह के शताब्दी वर्ष के मौके पर एक बार फिर से ऐतिहासिक किले पर नया रिकॉर्ड बनाया गया. इस बार भारतीय और वेस्टर्न इंस्ट्रूमेंट के साथ भारतीय शास्त्रीय संगीत का गायन और वादन कर कलाकारों ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कर लिया है. पंडित रोनू मजूमदार की संगीत सम्राट तानसेन के रागों पर आधारित बनाई धुन को कलाकारों ने लयबद्ध किया. इस मौके पर प्राचीन काल के वाद्य यंत्रों के अलावा आधुनिक संगीत के उपकरण भी इस्तेमाल किए गए. इस दौरान अलग-अलग वाद्ययंत्रों में गजब का तालमेल दिखा.
दूसरी बार बना गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
ग्वालियर के ऐतिहासिक किले पर आयोजित संगीत कार्यक्रम के दौरान यह रिकॉर्ड बनाया गया. यह दूसरा मौका है जब ग्वालियर में तानसेन समारोह के मौके पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स बना है. इससे पहले तबला वादन में ग्वालियर में इसी जगह पर एक साथ डेढ़ हजार कलाकारों ने प्रस्तुतियां देकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स बनाया था. रविवार की शाम भी देशभर से आए कलाकारों ने वायलिन, हारमोनियम, बांसुरी, तबला, सितार सहित अलग-अलग वाद्य यंत्रों पर एक साथ प्रस्तुति दी. शास्त्रीय बैंड की समवेत प्रस्तुति देकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करा लिया. इस आयोजन में एक साथ 546 कलाकारों ने हिस्सा लिया. गुजरात, सिक्किम और छत्तीसगढ़ के कलाकार भी इस विशेष प्रस्तुति में सहभागी बने.
- तानसेन समारोह का शताब्दी वर्ष, महेश्वर किले की थीम पर बनेगा भव्य मंच, 5D लुक में आएगा नजर
- गूंगे तानसेन के अलाप से झुकी थीं मंदिर की दीवारें, एक चमत्कार ने बनाया दुनिया का महान गायक