ग्वालियर।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चार दिवसीय विविध संगठन प्रचारक वर्ग प्रशिक्षण के लिए संघ प्रमुख डॉ.मोहन भागवत इन दिनों ग्वालियर में हैं. इस मौके पर संघ प्रमुख पहली बार ग्वालियर स्थित महारानी लक्ष्मीबाई के समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे. बता दें कि दीपावली पर शुरू हुए आरएसएस के प्रशिक्षण वर्ग में हिंदू समाज में सामाजिक समस्या बढ़ने को लेकर चिंतन किया जा रहा है. आरएसएस का ये प्रशिक्षण शिविर राष्ट्रीय स्तर का है. इसमें सरसंघ संचालक डॉ. मोहन भागवत और सर कार्यवाहक दत्तात्रेय होसबोले भी शामिल हुए.
देश के 450 से अधिक पूर्णकालिक प्रचारक प्रशिक्षण वर्ग में
प्रशिक्षण शिविर में संघ के 46 संगठनों के प्रचारक और देशभर से आए लगभग 450 से अधिक पूर्णकालिक प्रचारक भी केदारपुर सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल परिसर में प्रशिक्षण ले रहे हैं. तीसरे दिन प्रशिक्षण वर्ग की शुरुआत से पहले आरएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भागवत कड़ी सुरक्षा के बीच फूलबाग स्थित झांसी की रानी महारानी लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल पर पहुंचे. यहां उन्होंने पुष्पमाला और फूलों से वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद में प्रशिक्षण शिविर के लिए रवाना हो गए.
ALSO READ : |