मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / bharat

ग्वालियर में रानी लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल पर पहली बार पहुंचे RSS चीफ मोहन भागवत

आरएसएस चीफ डॉ.मोहन भागवत ने शनिवार को रानी लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल पर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की.

Gwalior RSS training camp
आरएसएस चीफ मोहन भागवत रानी लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल पर (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 4 hours ago

ग्वालियर।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चार दिवसीय विविध संगठन प्रचारक वर्ग प्रशिक्षण के लिए संघ प्रमुख डॉ.मोहन भागवत इन दिनों ग्वालियर में हैं. इस मौके पर संघ प्रमुख पहली बार ग्वालियर स्थित महारानी लक्ष्मीबाई के समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे. बता दें कि दीपावली पर शुरू हुए आरएसएस के प्रशिक्षण वर्ग में हिंदू समाज में सामाजिक समस्या बढ़ने को लेकर चिंतन किया जा रहा है. आरएसएस का ये प्रशिक्षण शिविर राष्ट्रीय स्तर का है. इसमें सरसंघ संचालक डॉ. मोहन भागवत और सर कार्यवाहक दत्तात्रेय होसबोले भी शामिल हुए.

देश के 450 से अधिक पूर्णकालिक प्रचारक प्रशिक्षण वर्ग में

प्रशिक्षण शिविर में संघ के 46 संगठनों के प्रचारक और देशभर से आए लगभग 450 से अधिक पूर्णकालिक प्रचारक भी केदारपुर सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल परिसर में प्रशिक्षण ले रहे हैं. तीसरे दिन प्रशिक्षण वर्ग की शुरुआत से पहले आरएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भागवत कड़ी सुरक्षा के बीच फूलबाग स्थित झांसी की रानी महारानी लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल पर पहुंचे. यहां उन्होंने पुष्पमाला और फूलों से वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद में प्रशिक्षण शिविर के लिए रवाना हो गए.

आरएसएस चीफ ने रानी लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की (ETV BHARAT)

ALSO READ :

एमपी में RSS नेताओं की लिखी किताब पढ़ेंगे छात्र, मोहन सरकार के आदेश पर कांग्रेस का ऐतराज

केंद्र के रिटायर्ड अफसर की RSS से जुड़ने की चाहत पर कोर्ट में हुई सुनवाई, अमित शाह तक पहुंची बात

मुख्यमंत्री भी आरएसएस के प्रशिक्षण वर्ग में हो सकते हैं शामिल

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी शनिवार को ग्वालियर आ रहे हैं. मुख्यमंत्री यहां गोवर्धन पूजा कार्यक्रम में शामिल होंगे लेकिन उससे पहले संघ के प्रशिक्षण में भी भाग ले सकते हैं. बता दें कि ये शिविर 4 नवंबर तक चलेगा. शिविर में कई मुद्दों पर मंथन हो रहा है. शुक्रवार को प्रचारक वर्ग में संघ प्रमुख ने कार्यकारी मंडल के पदाधिकारियों ने संगठन के सभी 11 क्षेत्र तथा 46 प्रांत प्रचारकों को संघ के एजेंडे पर चर्चा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details