उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

नैनीताल में गुलदार ने कुत्ते को बनाया शिकार, मॉर्निंग वॉक करने गए लोगों में भी फैलाई दहशत - Guldar in Nainital - GULDAR IN NAINITAL

Guldar hunted dog in Nainital नैनीताल में फिर गुलदार दिखा है. गुलदार ने एक कुत्ते को मार डाला तो वहीं मॉर्निंग वॉक पर गए लोगों को भी दहशत में डाल दिया. लोग वन विभाग के गोलदार को पकड़ने की मांग कर रहे हैं.

Guldar hunted dog in Nainital
नैनीताल गुलदार समाचार (Photo- CCTV)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 28, 2024, 9:22 AM IST

Updated : May 28, 2024, 10:33 AM IST

गुलदार ने कुत्ते को बनाया शिकार (Video- CCTV)

नैनीताल:सरोवर नगरी के आबादी वाले क्षेत्रों में इन दिनों गुलदार का आतंक तेजी से बढ़ रहा है. सोमवार देर रात गुलदार ने आबादी वाले क्षेत्र में कुत्ते पर हमला कर उसे अपने निवाला बना लिया. वहीं अब एक बार फिर गुलदार मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों को दिखा, जिससे अब क्षेत्र वासियों में दहशत का माहौल है.

नैनीताल के आबादी वाले क्षेत्रों में इन दिनों गुलदार की दहशत तेजी से बढ़ रही है. देर रात शहर के माउंट रोज क्षेत्र में गुलदार ने कुत्ते पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. सुबह स्थानीय लोगों ने कॉलोनी में जगह-जगह खून बिखरा देखा, जिसके बाद लोगों में दहशत फैल गई. स्थानीय लोगों ने जब सीसीटीवी चेक किया तो उसमें गुलदार का कुत्ते पर हमला करने का वीडियो सामने आया.

आबादी वाले क्षेत्र में लगातार बढ़ रही गुलदार की चलकदमी से अब स्थानीय लोगों में भय का माहौल है. क्षेत्रीय लोगों ने वन विभाग से क्षेत्र में पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है. बताते चलें कि माउंट रोज क्षेत्र के अलावा शहर के विभिन्न हिस्सों में भी गुलदार की चहलकदमी लगातार दर्ज की जा रही है. शहर के विभिन्न क्षेत्रों शेर का डांडा, स्नो व्यू, सात नंबर, राजभवन क्षेत्र, फांसी गधेरा, डीएसबी परिसर में भी समय-समय पर गुलदार दिख रहा है. इससे स्थानीय लोगों में डर का माहौल है.

आज मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों को राजभवन रोड किनारे गुलदार दिखने से दहशत फैल गई. क्षेत्रीय निवासी मनोज ने बताया कि वो मॉर्निंग वॉक कर रहे थे. इसी दौरान राजभवन रोड किनारे गुलदार अपने शावकों के साथ घूम रहा था. जिसके बाद मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों में दहशत फैल गई. सभी लोग मौके से भाग गए. गनीमत रही कि इस दौरान गुलदार ने किसी पर हमला नहीं किया. वहीं सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने काफी देर तक क्षेत्र में गश्त की, लेकिन उन्हें गुलदार नहीं मिला.
ये भी पढ़ें:नैनीताल में गुलदार के खौफ से स्कूल हुए बंद, ऑनलाइन होगी पढ़ाई, मंदिरों में भी शाम 5 बजे के बाद एंट्री नहीं

Last Updated : May 28, 2024, 10:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details