दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरातः सूरत में गणेश पंडाल पर पथराव, शहर में तनाव, 33 गिरफ्तार - Surat Ganesh pandal - SURAT GANESH PANDAL

Gujarat Stone pelting on Ganesh pandal in Surat : गुजरात के सूरत में अराजक तत्वों ने गणेश पंडाल पर पथराव किया. हालांकि, इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन इलाके में तनाव उत्पन्न हो गया. रातभर पुलिस एक्शन में रही. इस बीच मामला दर्ज कर काफी संख्या में शरारती तत्वों को गिरफ्तार किया.

Gujarat Stone pelting on Ganesh pandal in Surat
सूरत में गणेश पंडाल पर पथराव (ANI VIDEO)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 9, 2024, 6:48 AM IST

Updated : Sep 9, 2024, 8:02 AM IST

सूरत:गुजरात के सूरत में गणेश पंडाल पर बीती रात पथराव का मामला सामने आया है. पुलिस प्रशासन ने मामले की गंभीरता से लिया और मुकदमा दर्ज कर 33 लोगों को गिरफ्तार किया. पत्थराव के बाद शहर में तनाव देखा गया. हालात को देखते हुए शहर में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं.

जानकारी के अनुसार बीती रात सैयदपुरा इलाके में गणेश पंडाल पर अराजक तत्वों ने पत्थर फेंका. इससे हिंदु संगठन नाराज हो गए. देखते ही देखते काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर एकत्र हो गए. इससे इलाके में तनाव उत्पन्न हो गया. हालात को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी मोर्चा संभाला और हालात को नियंत्रण में लिया. पुलिस अधिकारियों के अनुसार इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं आरोपियों से पूछताछ कर इस साजिश का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. पुलिस यह पता कर रही है कि किसने यह रची साजिश रची. कौन लोग इसमें शामिल हैं जो समाज में शांति भंग करना चाहते हैं.

गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी का बयान

गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने कहा, 'सूरत के सैयदपुरा इलाके में 6 लोगों ने गणेश पंडाल पर पथराव किया. इन सभी 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने ऐसी घटना को बढ़ावा देने में शामिल अन्य 27 लोगों को भी गिरफ्तार किया है. जांच जारी है. सूरत के सभी इलाकों में पुलिस तैनात है. जो लोग शांति भंग करेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.' इसी बीच गृह मंत्री हर्ष संघवी पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे और सीसीटीवी के जरिए घटनास्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक सुझाव दिए. उन्होंने मीडिया से कहा कि पत्थरबाजी करने वाले लोग समाज के गुनहगार हैं. अगर मुस्लिम समुदाय के लोग ऐसी मानसिकता वाले युवाओं को समझाने की कोशिश करेंगे तो मुझे यकीन है कि आने वाले दिनों में मदरसों और मस्जिदों सहित अन्य धार्मिक संस्थानों के लोग भी ऐसे युवाओं को समझाएंगे और उन्हें सही दिशा में मार्गदर्शन करेंगे.

सूरत के पुलिस कमिश्नर का बयान

सूरत के पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत ने कहा, 'कुछ बच्चों ने गणेश पंडाल पर पथराव किया जिसके बाद झड़प हो गई. पुलिस ने तुरंत उन बच्चों को वहां से हटा दिया. इलाके में तुरंत पुलिस तैनात कर दी गई. जहां जरूरत थी, वहां लाठीचार्ज किया गया और आंसू गैस का इस्तेमाल किया गया. शांति भंग करने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है. चारों तरफ करीब 1,000 पुलिसकर्मी तैनात हैं. यहां आम जनता भी मौजूद है.

ये भी पढ़ें-गुजरात यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में बवाल, विदेशी छात्रों पर हमले का आरोप, चार घायल, दो आरोपी गिरफ्तार
Last Updated : Sep 9, 2024, 8:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details