दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात : फूड पॉइजनिंग से 33 लोग बीमार, जांच के लिए भेजा गया नमूना - OOD POISONING CASE

Food Poisoning Case, गुजरात के मेहसाणा जिले में फूड पॉइजनिंग से 33 लोग पीड़ित हो गए. मामले की जांच की जा रही है.

33 people fell ill due to food poisoning
फूड पॉइजनिंग होने से 33 लोग बीमार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 7, 2024, 4:46 PM IST

मेहसाणा: गुजरात के मेहसाणा जिले के कोलवडा गांव में नारियल से बना मिठाई खाने के बाद फूड पॉइजनिंग होने से 33 लोग उल्टी दस्त की चपेट में आ गए. हालांकि सभी पीड़ितों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.पूरे मामले की जानकारी जिला स्वास्थ्य विभाग ने खाद्य विभाग को दी. इसीक्रम में खाद्य विभाग ने नारियल से बनी मिठाई का नमूना जांच के लिए भेज दिया है.

यह पूरी घटना बीजापुर तालुक के कोलवड़ा गांव की है. बताया जाता है कि यहां नारियल से बनी मिठाई खाने के बाद 33 लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत हुई थी. बीते मंगलवार को कोलवड़ा गांव के हाई स्कूल में जश्न के मौके पर भोज का आयोजन किया गया था. स्कूल में दोपहर के भोजन के समापन के बाद, बची हुई नारियल से बनी मिठाई को गांव के देवी पूजक समाज को बुधवार को वितरित किया गया था.

इस मिठाई को खाने के बाद 33 लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए. इसमें 33 में से 16 लोगों की तबीयत खराब होने पर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया. मामले की जानकारी मिलने पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी समेत स्वास्थ्य टीम गांव पहुंची. फूड पॉइजनिंग के कारण चार साल के एक बच्चे का इलाज वडनगर सिविल अस्पताल में किया गया. हालांकि, फूड पॉइजनिंग से प्रभावित सभी लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

ये भी पढ़ें- स्कूल में बिस्किट खाने वाले 257 छात्रों में फूड पॉइजनिंग के लक्षण दिखे: रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details