मेहसाणा: गुजरात के मेहसाणा जिले के कोलवडा गांव में नारियल से बना मिठाई खाने के बाद फूड पॉइजनिंग होने से 33 लोग उल्टी दस्त की चपेट में आ गए. हालांकि सभी पीड़ितों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.पूरे मामले की जानकारी जिला स्वास्थ्य विभाग ने खाद्य विभाग को दी. इसीक्रम में खाद्य विभाग ने नारियल से बनी मिठाई का नमूना जांच के लिए भेज दिया है.
यह पूरी घटना बीजापुर तालुक के कोलवड़ा गांव की है. बताया जाता है कि यहां नारियल से बनी मिठाई खाने के बाद 33 लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत हुई थी. बीते मंगलवार को कोलवड़ा गांव के हाई स्कूल में जश्न के मौके पर भोज का आयोजन किया गया था. स्कूल में दोपहर के भोजन के समापन के बाद, बची हुई नारियल से बनी मिठाई को गांव के देवी पूजक समाज को बुधवार को वितरित किया गया था.