रायबरेली: नोएडा की एक बड़ी कंपनी के रायबरेली स्थित दफ्तर पर जीएसटी की विशेष अनुसंधान शाखा (एसआईबी) ने छापा मारा. कर चोरी की आशंका में जीएसटी की एसआईबी के उच्चाधिकारियों ने शनिवार को नोएडा की एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के दफ्तरों में छापेमारी की है. इस टीम में नोएडा व लखनऊ के अधिकारी शामिल हैं.
रायबरेली शहर के तुलसीनगर में मौजूद पीसीआई इंफ्रा प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी तीन अलग-अलग दफ्तरों में जीएसटी टीम ने छापेमारी करके दस्तावेजों की जांच की. डिप्टी कमिश्नर अजीत सिंह ने बताया कि जांच रिपोर्ट नोएडा ऑफिस भेजी जाएगी. जल निगम में पीसीआई इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ठेकेदारी का कार्य करती है.
उत्तर प्रदेश में कई जनपदों में इस कंपनी के ऑफिस हैं. यहां से दस्तावेजों को जुटाकर नोएडा हेड ऑफिस लेकर जाया जाएगा. जहां पर अधिकारी इनकी जांच करेंगे. यदि कोई भी चीज गलत पाई जाएगी तो कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.