उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

गोरखपुर के लोटस वैली रिजॉर्ट में रेड: बिना सर्च वारंट पहुंचे जीएसटी डिपार्टमेंट अधिकारी, बड़ी टैक्स चोरी का दावा - सपा नेता अवधेश पांडेय

बुधवार को गोरखपुर में लोटस वैली रिजॉर्ट पर जीएसटी डिपार्टमेंट का छापा (GST department raid on Lotus Valley Resort in Gorakhpur) जारी रहा. अधिकारियों के मुताबिक टैक्स चोरी की शिकायत पर ये कार्रवाई की गयी है.

GST department raid on Lotus Valley Resort in Gorakhpur
गोरखपुर के लोटस वैली रिजॉर्ट

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 24, 2024, 6:17 PM IST

गोरखपुर के लोटस वैली रिजॉर्ट में जीएसटी डिपार्टमेंट की रेड

गोरखपुर: शहर के चिलुआताल थाना क्षेत्र स्थित नकहा स्थित लोटस वैली रिजार्ट पर मंगलवार देर रात से, जीएसटी टीम की रेड बुधवार को भी जारी रही. जीएसटी टीम करीब 24 घंटे से यहां लगातार छापामारी कर रही है. नियमों के तहत शाम होने के बाद रेड बंद हो जाती है. अगले दिन सुबह फिर से यह दुबारा शुरू हो सकती है. लेकिन, जीएसटी टीम पूरी रात रिजार्ट पर ही डटी रही.

टैक्स चोरी की शिकायत पर कार्रवाई: टीम में शामिल अफसरों का कहना है कि डिपार्टमेंट को बड़ी टैक्स चोरी की शिकायत मिली थी. इसके आधार पर रेड की जा रही है. फिलहाल अब तक टीम को जांच में कोई बड़ी कामयाबी हाथ नहीं लगी है. टीम में शामिल सदस्यों का कहना है कि जांच जारी है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. यह रिजार्ट सपा नेता अवधेश पांडेय (SP leader Avadhesh Pandey) का है. जिन्होंने छापामारी करने पहुंची जीएसटी टीम पर गंभीर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि बिना सर्च वारंट के ही टीम 24 घंटे से जबरिया उनके रिजार्ट में बैठकर, जांच-पड़ताल कर रही है. आदेश मांगने पर टीम के लोग कोई सर्च वारंट नहीं दिखा सके.

व्यापारियों को प्रताड़ित करने का आरोप: डिपार्टमेंट से पता करने पर भी मालूम हुआ है कि किसी तरह का कोई सर्च वारंट जारी नहीं किया गया है. यह सिर्फ व्यापारियों को प्रताड़ित करने का तरीका है. उन्होंने कहा कि स्टेटमेंट दिखाने के बाद भी टीम ने उनके 7 लाख रुपये रख लिए. इतना ही नहीं, रिजार्ट संचालक अवधेश पांडेय नेकहा कि जब जीएसटी टीम लोकल पुलिस के साथ उनके रिजार्ट पर पहुंची तो वे खुद,अपने कर्मचारियों संग मौजूद थे.

टीम सर्च वारंट नहीं दिखा सकी: जांच के दौरान रिजार्ट के दफ्तर में 6.50 लाख रुपये कैश और कैश काउंटर में 50 हजार रुपये रखे थे. इसे टीम ने अपने कब्जे में ले लिया. मौके पर टीम को बैंक स्टेटमेंट भी दिखाया गया कि यह रुपये बैंक से कर्मचारियों को वेतन और बकाया देने के लिए निकाले गए हैं. लेकिन, टीम में शामिल सदस्यों ने उनकी एक न सुनी. देर शाम तक जब जांच में कुछ नहीं मिला और टीम सर्च वारंट नहीं दिखा सकी तो, वो और उनके कर्मचारी वहां से चले गए. फिलहाल टीम रिजार्ट पर ही मौजूद है.

रिजॉर्ट संचालक ने लगाया गंभीर आरोप: रिजॉर्ट संचालक का आरोप है कि रेड में शामिल टीम के लोग लगातार उनसे संपर्क कर, मामले को मैनेज करने का दबाव बना रहे हैं. जबकि, उनका कहना है कि जब मेरा कुछ गलत नहीं, तो मैं मामला मैनेज क्यों करूंगा. चूंकि, टीम के लोग बिना किसी उच्चाधिकारियों के निर्देश और बिना सर्च वारंट के जांच करने पहुंचे थे. अब उन्हें पता है कि वे खुद इस मामले में फंस जाएंगे.

रिजार्ट में लगे सीसीटीवी कैमरों में सबकुछ आवाज के साथ कैद है. मेरे मोबाइल पर भी है और मैंने उसकी रिकार्डिंग सेव कर ली है. अगर टीम के लोग कैमरे के डीवीआर से भी छेड़छाड़ करते हैं, तो भी रिकार्डिंग मेरे पास मौजूद रहेगी. इसकी सबूत के साथ मैं मुख्यमंत्री और जीएसटी के बड़े अफसरों से शिकायत करूंगा.

रोस्टेड काजू और स्नैक्स लेकर पहुंची थी टीम: मंगलवार रात 10 बजे जीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर विवेक मिश्रा के नेतृत्व में टीम के करीब 10 से 12 सदस्य और पुलिस रिजार्ट पर मौजूद रही. टीम के लोग यहां रात रूकने की प्लानिंग करते नजर आए. इसकी वजह से वे अपने खाने-पीने के लिए रोस्टेड काजू, स्नैक्स, पानी की बातलें सहित सभी इंतजाम करके बैठे थे. छापामारी कर रहे अफसरों का कहना है कि रेड के दौरान संचालक और उनके कर्मचारी काफी देर तक यहां मौजूद थे. अधिकारियों का कहना है कि जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Ayodhya Ram Mandir Darshan Time: अयोध्या राम मंदिर में अब रात 11 बजे तक होंगे दर्शन, VVIP आने से 10 दिन पहले बताएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details