दुर्ग: दुर्ग के कुम्हारी में मंगलवार रात को बड़ी सड़क दुर्घटना हुई. कुम्हारी से भिलाई जाते वक्त बस 40 फीट गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हो गई है और 14 लोग घायल हैं. इस सड़क दुर्घटना से छत्तीसगढ़ में मातम का माहौल है. किसी ने अपने पिता को खोया, किसी ने अपने भाई को खोया और किसी ने अपनी मां को खोया. आखिर इस हादसे की मूल वजह क्या है. क्यों यह रोड खतरनाक सड़क में तब्दील होती जा रही है. इसका जायजा ईटीवी भारत की टीम ने लिया. ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए जो यह बताते हैं कि यह सड़क क्यों जानलेवा सड़क बन चुकी है.
कुम्हारी सड़क की हालत खस्ताहाल: कुम्हारी सड़क की हालत बेहद खस्ताहाल है. एक तरह से देखा जाए तो यह सड़क कच्ची है. सड़क के दोनों किनारे पर मुरुम की गहरी गहरी खदाने हैं जो अब खाई का रूप ले चुकी है. इन खदानों को भरने की जरूरत न तो जिला प्रशासन ने समझी और न ही जिस कंपनी ने यहां से मुरूम खनन का काम किया उसने समझी. इस वजह से सड़क के किनारे चालीस से पचास फीट की खाई है.
सड़क के दोनों किनारों पर नहीं है रेलिंग: ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट में इस बात का खुलासा भी हुआ है कि सड़क के दोनों किनारों पर कोई रेलिंग नहीं है. दोनों तरफ खाई और दोनों तरफ रेलिंग का नहीं होना यहां हादसे का कारण बनता है. ट्रैफिक मानदंडों के मुताबिक बिना रेलिंग वाली सड़क जिसके दोनों ओर खाई हो वह यातायात के लिए सुरक्षित नहीं मानी जाती है. बावजूद इसके इस सड़क पर परिचालन होता है. इसे रोकने की जहमत न तो ट्रैफिक विभाग ने उठाई न ही जिला प्रशासन ने उठाई है. अगर समय रहते इस सड़क पर गाड़ियों का परिचालन रोक दिया जाता तो यह हादसा नहीं होता.
सड़क पर लाइटिंग की व्यवस्था न होना: कुम्हारी की इस सड़क पर लाइटिंग की व्यवस्था नहीं है. रात के अंधेरे में इस सड़क पर अगर रौशनी के बिना सफर किया जाए तो वह साक्षात मौत को निमंत्रण देने जैसा है. मंगलवार को बस हादसे में यही हुआ. बस की लाइटिंग फेल हो गई और ड्राइवर ने संतुलन खो दिया. जिससे बस खाई में गिर गई.
विकसित सड़क तैयार करने की जिम्मेदारी किसकी?: सड़क खस्ताहाल है तो इसको विकसित करने की जिम्मेदारी किसकी है. क्या उस कंपनी की नहीं है जो इस सड़क से रोजाना कर्मचारियों को लाने और ले जाने का काम करती है. इसके अलावा क्या जिला प्रशासन को इस तरह की सड़कों को लेकर सचेत रहने की जरूरत नहीं है. राज्य सरकार को भी इस ओर ध्यान देने की जरूरत है. नहीं तो अगर सड़क को बिना दुरुस्त किए इस पर गाड़ियों का परिचालन होता है तो यह हमेशा जानलेवा साबित होता रहेगा.
दुर्ग हादसा, सिस्टम से ईटीवी भारत के सवाल
- कुम्हारी सड़क को कब किया जाएगा पक्का ?
- कच्ची सड़क पर क्यों जारी है यातायात ?
- रात के समय इस सड़क पर वाहन चलाना खतरनाक
- सड़क पर क्यों नहीं है लाइटिंग की व्यवस्था ?
- दोनों तरफ मुरुम के खदान को क्यों नहीं भरा गया ?
- कब इस सड़क को किया जाएगा विकसित ?
- सड़क के दोनों ओर कब बनेगा स्थाई रेलिंग ?