बगहा : पूरे विश्व में सांपों की 2500 से 3000 प्रजातियां पाई जाती हैं. इसी में से एक हरे रंग के सांपों की दुनिया भी है. विश्व भर में इनकी दर्जनों प्रजातियां हैं जो अमूमन विषहीन होते हैं, लेकिन सभी हरे रंग के सांपों को जहरीला नहीं होने की गफलत में नहीं रहें. क्योंकि, इन हरे रंग के सांपों में से एक'बंबू ग्रीन पिट वाइपर' बेहद जहरीला होता है.
जहरीला होता है 'हरा' सांप : भारत में सांपों की करीब 300 से ज्यादा प्रजातियां पाई जाती हैं, जिनमें से 60 से ज़्यादा ज़हरीली हैं. ये सांप विभिन्न रंग - रूप में पाए जाते हैं. आमतौर पर काला, लाल, हरा, भूरा और नारंगी रंग के सांप देखने को मिलते हैं. इन्हीं में से एक हैं हरे रंग के सांप. जिनके बारे में कहा जाता है कि ये सांप विषहीन होते हैं और पत्तेदार परिवेश में घुल मिल जाने वाले छलावरण में माहिर होते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन हरे रंग के सांपों में एक बेहद जहरीला सांप भी शामिल है. जिसको विषहीन समझने की भूल करना खतरे से खाली नहीं है.
बंबू ग्रीन पिट वाइपर है विषैला : जी हां हरे रंग के वाइपर सांप में खुरदुरा हरा साँप, चिकना हरा सांप, घास सांप, हरा चाबुक सांप, उद्यान सांप, बेल सांप, कीलदार हरा सांप इत्यादि शामिल हैं. जिसमें 'बंबू ग्रीन पिट वाइपर' बेहद जहरीला होता है. इसके काटने के बाद इंसान के ऊतक (Tissue) बुरी तरह प्रभावित होते हैं और उनकी मौत हो जाती है. क्योंकि उनका जहर मुख्य रूप से न्यूरोटॉक्सिक होता है, जो आपके केंद्रीय तंत्रिका तंत्र को नुकसान पहुँचाता है. साथ ही शरीर के ऊतकों या रक्त कोशिकाओं पर भी अपना असर डालता है.
क्या कहते हैं जानकार? : विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक दुनिया भर में हर साल लगभग 4.5 मिलियन से 5.4 मिलियन लोगों को सांप काटता है. उस अनुमान के अनुसार, 1.8 मिलियन से 2.7 मिलियन लोग साँप के काटने के बाद बीमार हो जाते हैं. हर साल 81,000 से 138,000 लोग साँप के काटने से मर जाते हैं. नेचर एनवायरनमेंट वाइल्ड लाइफ ऑफ सोसाइटी (NEWS) के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिषेक बताते हैं कि हरे रंग के वाइपर सांप की अधिकांश प्रजातियां जहरीली नहीं होती. लेकिन, बंबू ग्रीन पिट वाइपर काफी जहरीला होता है.