चंडीगढ़ :टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचने पर भारतीय क्रिकेटर अर्शदीप सिंह का भव्य स्वागत किया गया. इस मौके पर उनके प्रशंसक और परिवार के सदस्य एयरपोर्ट पर स्वागत करने के लिए मौजूद थे.
अर्शदीप सिंह का ग्रैंड वेलकम :चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर आज हर तरफ ढोल नगाड़ों की गूंज थी. भारत मां की जय के जयकारे लग रहे थे और अर्शदीप का नाम फिज़ा में गूंज रहा था. क्रिकेट के दीवाने अपने चहेते क्रिकेट स्टार अर्शदीप सिंह की एक झलक पाने के लिए बेताब थे. हर कोई अर्शदीप सिंह के करीब जाना चाहता था. उनके साथ एक सेल्फी लेना चाहता था. भारी भीड़ के बीच अर्शदीप सिंह गाड़ी में बैठकर रवाना हुए. ग्रैंड वेलकम के बीच भारतीय क्रिकेटर अर्शदीप सिंह ने कहा कि वे सभी प्रारूपों में खेलना चाहते हैं. लेकिन फिलहाल वे अपने परिवार के साथ कुछ वक्त बिताना चाहते हैं.
"विश्वकप जीतने पर खुशी के आंसू" :वहीं इस दौरान भारतीय क्रिकेटर अर्शदीप सिंह की मां बलजीत कौर ने कहा कि "जब भारतीय टीम ने विश्व कप जीता, तो उनकी आंखों में खुशी के आंसू आ गए थे. वहीं उनके पिता दर्शन सिंह ने कहा कि "मुझे दोगुनी खुशी महसूस हो रही है, क्योंकि मैं एक क्रिकेटर, एक पिता और एक देशवासी हूं."