छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

बलौदाबाजार बवाल पर फिर सरकार का सरप्राइज एक्शन, एडिशनल एसपी और डीएसपी का ट्रांसफर - Balodabazar arson - BALODABAZAR ARSON

बलौदबाजार में उपद्रवियों ने कलेक्टर और एसपी दफ्तर को आग के हवाले कर दिया था. हंगामे के बाद जमकर सियासत हुई. कांग्रेस ने साय सरकार को हंगामे और आगजनी के लिए जिम्मेदार ठहराया. विष्णु देव साय ने कड़ी कार्रवाई करते हुए पहले कलेक्टर और एसपी का तबादला किया. उसके बाद गुरुवार को सरकार ने एडिशनल एसपी और डीएसपी का ट्रांसफर कर दिया है.

Balodabazar arson
एडिशनल एसपी और डीएसपी का ट्रांसफर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 20, 2024, 9:32 PM IST

Updated : Jun 20, 2024, 9:39 PM IST

बलौदाबाजार:आगजनी और तोड़फोड़ के बाद सरकार लगातार एक्शन में है. शुरुआती जांच के बाद साय सरकार ने कलेक्टर और एसपी को हटा दिया. अब गुरुवार को विष्णु देव साय सरकार ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर और डीएसपी आशीष अरोरा का ट्रांसफर कर दिया है. प्रशासनिक विफलता की शिकायतों के बाद सरकार ने चार अफसरों पर कार्रवाई की है. शासन ने बलौदाबाजार के लिए अब दो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों की नियुक्ति की है. अभिषेक सिंह और हेमसागर सिदार अब बलौदाबाजार के नए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक होंगे. वहीं दो डीएसपी की भी तैनाती अब जिले में होगी. ऐश्वर्य चंद्राकर और कौशल किशोर वासनिक नए डीएसपी जिले के होंगे.

बलौदाबाजार कलेक्टर और एसपी हो चुके हैं निलंबित: तोड़फोड़ और आगजनी के मामले में एक्शन लेते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने बलौदाबाजार के कलेक्टर रहे के एल चौहान और एसएसपी सदानंद कुमार को पूर्व में ही निलंबित कर दिया है. कार्य में लापरवाही बरतने और अनुशासनहीनता के लिए उनपर ये एक्शन लिया गया. साय सरकार ने एक हफ्ते पहले ही देर रात ट्रांसफर ऑर्डर जारी कर उनपर गाज गिराई थी. उन दोनों की जगह दीपक सोनी को बलौदाबाजार का नया कलेक्टर और विजय अग्रवाल को पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है.

घटना पर जमकर हो रही सियासत:बलौदाबाजार में हुई आगजनी और तोड़फोड़ को लेकर कांग्रेस ने जमकर सियासी बवाल काटा. कांग्रेस ने कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर पूरे छत्तीसगढ़ में धरना प्रदर्शन किया. विपक्ष की मांग थी कि विष्णु देव साय और गृहमंत्री विजय शर्मा नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दें.

बलौदाबाजार हिंसा: भीम आर्मी क्रांतिवीर के संस्थापक किशोर नावरंगे गिरफ्तार - Balodabazar violence
बलौदाबाजार कांड, केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने कहा- "चुनाव में हार की खीझ निकालने कांग्रेस कर रही प्रोपोगेंडा" - Balodabazar Violence
बलौदाबाजार घटना पर बढ़ा सियासी कोहराम, सीएम का मांगा इस्तीफा पर सीबीआई जांच पर विपक्ष चुप - Balodabazar incident update
Last Updated : Jun 20, 2024, 9:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details