तेलंगाना के गोशामहल से विधायक टी राजा सिंह पहुंचे रायपुर, वक्फ बिल के बहाने कांग्रेस को घेरा - Goshamahal MLA T Raja Singh
तेलंगाना के गोशामहल विधायक टी राजा सिंह सोमवार को छत्तीसगढ़ पहुंचे. यहां वे सूरजपुर में आयोजित कांवड़ यात्रा में शामिल हुए. इस दौरान बीजेपी विधायक ने विपक्ष और कांग्रेस पर, नक्सलवाद, बांग्लादेश हिंसा और वक्फ संशोधन बिल सहित कई मुद्दों को लेकर प्रहार किया. Waqf Board Amendment Bill
बीजेपी नेता टी राजा सिंह का छत्तीसगढ़ दौरा (ETV Bharat)
रायपुर:हैदराबाद के गोशामहल विधायक टी राजा सिंह सोमवार को छत्तीसगढ़ पहुंचे. रायपुर से टी राजा सिंह सूरजपुर पहुंचे. यहां वो कांवड़ यात्रा में शामिल हुए. इस दौरान बीजेपी विधायक ने मीडिया से बातचीत के दौरान बांग्लादेश हिंसा, नक्सलवाद, धर्मांतरण सहित कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस पर वार किया. साथ ही दावा किया कि केन्द्र में बीजेपी की सरकार बनने के बाद धर्मांतरण रोकने के साथ ही लव जिहादियों को सबक सिखाया जा रहा है.
वक्फ बोर्ड संशोधन बिल 2024 पर बोले गोशामहल विधायक: टी राजा सिंह ने कहा कि, "एक धर्म को खुश करने के लिए एक्ट बनाया गया था. जब वक्फ बोर्ड बना, तब इस बोर्ड की चार लाख एकड़ जमीन थी. आज 9 लाख 40 हज़ार एकड़ जमीन है. गरीब लोगों की जमीनों पर कब्जा किया गया, मंदिरों की जमीनों पर कब्जा किया गया. कांग्रेस के शासनकाल में ये सारी चीजें हुई. साल 1947 से वक्फ बोर्ड को मिली जमीनों की जांच होनी चाहिए. वक्फ बोर्ड के खिलाफ बहुत अच्छे से कानून बनाया जाएगा."
"जब से बीजेपी की सरकार बनी है, तब से धर्मांतरण रोकने का काम किया जा रहा है. लव जिहादियों को सबक सिखाने का काम बहुत अच्छे से हो रहा है."-टी राजा सिंह, बीजेपी विधायक, गोशामहल तेलंगाना
नक्सलवाद पर बोले टी राजा:आगे टी राजा सिंह ने कहा कि, "आज नक्सली काफी कंट्रोल में है. जब जब बीजेपी की सरकार आई है तब तब नक्सलवाद कंट्रोल में रहा है. कांग्रेस ने नक्सलियों को पीछे से सपोर्ट किया है. कांग्रेस को संविधान पर विश्वास होता तो वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक का यह विरोध नहीं करते. नेहरू जी ने पाकिस्तान में गए इंडियन मुस्लिमों की जमीन को बचाने के लिए वक्फ बोर्ड बनाया. पहले यह जमीन चार लाख एकड़ थी. आज यह जमीन 9 लाख चालीस एकड़ हो गई है."
"कांग्रेस संविधान की रक्षा की बात करती है, लेकिन इन्होंने कई बार संविधान को तोड़ा मरोड़ा है. कईयों बार संविधान में संशोधन किया है. कांग्रेस और अन्य दलों के शासन में ही वक्फ बोर्ड की जमीनें बढ़ी और जमीनों पर कब्जा किया गया. अब इसलिए ये इसका विरोध कर रहे हैं क्योंकि इनकी पोल न खुल जाए." -टी राजा सिंह, बीजेपी विधायक, गोशामहल, तेलंगाना
राहुल गांधी पर किया तंज: बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने आगे कहा कि, "राहुल गांधी की जो सोच है जिस प्रकार से राहुल गांधी ने बांग्लादेश के नए पीएम को बधाई दी है. अगर राहुल गांधी बधाई देने से पहले बांग्लादेश के पीएम से हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर बात करते, फिर नए पीएम को बधाई प्रोटोकॉल के तहत देते तो समझ में आता. वहां हो रहे नर संहार पर बात करते तो अच्छा रहता. कांग्रेस की जो हिंदू विरोधी सोच है यह उसको दर्शाता है. यही काम राहुल गांधी ने किया है."
बता दें कि गोशामहल विधायक टी राजा सिंह सोमवार को छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में कांवड़ यात्रा में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों पर जमकर प्रहार किया.