झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

गोरखा जवानों ने धूमधाम से निकाली फूलपाती यात्रा, फायरिंग कर मां दुर्गा को दी सलामी - PHOOLPATI YATRA

रांची में गोरखा जवानों ने धूमधाम से फूलपाती यात्रा निकाली. इस दौरान जवानों ने फायरिंग कर मां दुर्गा को सलामी दी.

Gorkha soldiers Ranchi
फूलपाती यात्रा के दौरान जवान (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 10, 2024, 3:30 PM IST

रांची: झारखंड की राजधानी रांची में महासप्तमी के अवसर पर गोरखा जवानों ने भव्य फूलपाति यात्रा निकाली. इस दौरान मां शक्ति का आह्वान किया गया और मां की पालकी निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में जवान और उनके परिजन शामिल हुए.

धूमधाम से निकली फूलपाति यात्रा

महासप्तमी के अवसर पर झारखंड सशस्त्र बल ने मां दुर्गा का आह्वान कर भव्य फूलपाति यात्रा निकाली. यात्रा की शुरुआत झारखंड सशस्त्र बल परिसर से हुई. यात्रा जैप परिसर के देवी स्थान से शुरू होकर नेपाल हाउस के पीछे अस्पताल मैदान में समाप्त हुई. यात्रा में आगे-आगे कुंवारी कन्याएं मां दुर्गा के नौ स्वरूपों के रूप में धर्म ध्वजा लेकर चल रही थीं. इस दौरान रास्ते में पड़ने वाले नौ वृक्षों की भी जवानों ने पूजा की.

फूलपाती यात्रा के दौरान जवान (ईटीवी भारत)

रांची के जेएपी-1 में वर्ष 1880 से नवरात्रि के दौरान अनोखे तरीके से पूजा की जाती है. दुर्गा पूजा में शक्ति की देवी की पूजा के साथ-साथ जेएपी 01 में प्रकृति की भी पूजा की जाती है. इस वर्ष भी महासप्तमी के अवसर पर जेएपी-1 परिसर से प्रकृति की पूजा के लिए फूलपाति शोभा यात्रा धूमधाम से निकाली गई.

नाचते-गाते नजर आए गोरखा

महासप्तमी के अवसर पर निकाली गई इस शोभा यात्रा को फूलपाति यात्रा कहते हैं और यह शोभा यात्रा बड़े ही उत्साह के साथ निकाली जाती है. शोभायात्रा में नौ देवियों के रूप में नौ लड़कियां नौ अलग-अलग रंगों के झंडे लेकर आगे-आगे चलती हैं. उनके साथ पालकी और जेएपी बैंड भी होते हैं.

श्रद्धालु नाचते-गाते फूलपाति यात्रा में शामिल हुए, पालकी के पीछे श्रद्धालु चल रहे थे, जिन्होंने नौ स्थानों पर वृक्षों की पूजा की. जहां-जहां पूजा की गई, वहां-वहां हर्षोल्लास से फायरिंग की गई. गौरतलब हो कि यहां पूजा के लिए मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित नहीं की जाती है, बल्कि यहां एक कलश स्थापित किया जाता है और नौ दिनों तक पूजा की जाती है.

यह भी पढ़ें:

झारखंड के सबसे भरोसेमंद बॉडीगार्ड्स की शक्ति पूजा, कलश स्थापना के साथ मां शक्ति को फायरिंग कर दी गई सलामी - Jharkhand Armed Force

झारखंड आर्म्ड फोर्स का स्थापना दिवस मनाया गया, गौरवशाली है गोरखा जवानों की वीरता का इतिहास

Video: रिसालदार बाबा का 216वां उर्स, बीएमपी और जैप जवानों ने की चादरपोशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details