हैदराबाद: अंतरिक्ष की यात्रा करना हर किसी की सपना होता है. वैसे कम ही खुशनसीब होते हैं जिनका स्पेस में जाने का ख्वाब पूरा होता है. मगर तेलुगू युवा गोपीचंद थोटाकुरा (Gopichand Thotakura) उन खुशनसीब लोगों में शामिल हैं जिन्हें अंतरिक्ष में जाने का मौका मिल रहा है. बता दें कि गोपीचंद एक पर्यटक के तौर पर अंतरिक्ष में भारत के पहले पर्यटक के तौर पर रिकॉर्ड बनाएंगे. वह अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस की कंपनी ब्लू ओरिजिन (Blue Origin) द्वारा डिजाइन किए गए न्यू शेफर्ड अंतरिक्ष यान में कुछ हफ्तों में अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरेंगे. मालूम हो कि भारत से राकेश शर्मा ने 1984 में अंतरिक्ष उड़ान भरी थी. राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष की यात्रा करने वालों में भारतीय मूल के नागरिक कल्पना चावला, सुनीता विलियम्स, राजाचारी और शिरिषा बांदला शामिल हैं.हालांकि गोपीचंद फिलहाल अमेरिका में रह रहे हैं, लेकिन उनके पास भारतीय पासपोर्ट है. अत: उन्हें अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय राकेश शर्मा के रूप में जाना जाएगा. इसके साथ ही वह एक पर्यटक के तौर पर अंतरिक्ष की यात्रा भी करेंगे. तो उन्हें भारत के पहले अंतरिक्ष पर्यटक के रूप में पहचाना जाएगा.
ये लोग जाएंगे अंतरिक्ष में
बता दें कि, ब्लू ओरिजिन पहले ही न्यू शेफर्ड सबऑर्बिटल अंतरिक्ष यान के साथ अंतरिक्ष मिशन शुरू कर चुका है. 2021 में बेजोस समेत तीन पर्यटकों ने तीर्थयात्रा की थी. गोपीचंद समेत कुल छह लोगों को अगले एनएस-25 मिशन के लिए चुना गया है. उद्यम पूंजीपति मेसन एंजेल, फ्रांसीसी उद्योगपति सिल्वेन चिरोन, अमेरिकी तकनीकी उद्यमी केनेथ एल. हेस, साहसी कैरोल स्कॉलर और पूर्व अमेरिकी वायु सेना कप्तान एड ड्वाइट भी शामिल हैं.