रांची: क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर शनिवार की सुबह रांची पहुंचे. रांची एयरपोर्ट पर पहुंचते ही उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सचिन के साथ उनकी पत्नी अंजली तेंदुलकर भी रांची पहुंचीं हैं.
दरअसल, सचिन तेंदुलकर युवा इंडिया नाम की संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने रांची पहुंचे हैं. मालूम हो कि युवा इंडिया संस्था झारखंड के आदिवासी और गरीब बच्चों को फुटबॉल सिखाती है और उन्हें विशेष ट्रेनिंग देती है.
रांची एयरपोर्ट पहुंचने के बाद सचिन तेंदुलकर ने कहा कि वह एक फाउंडेशन के कार्यक्रम के लिए रांची पहुंचे हैं. जो झारखंड के छोटे-छोटे बच्चों को फुटबॉल और अन्य खेलों का प्रशिक्षण देकर सक्षम बनाने का काम करती है. वे ऐसे बच्चों से मिलने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए रांची पहुंचे हैं ताकि आने वाले दिनों में सभी बच्चे देश के लिए बेहतर खिलाड़ी बन सकें.
बच्चों से मिलेंगे सचिन
मालूम हो कि फ्रेंज गैसलर नाम के एक शख्स झारखंड के ग्रामीण और दूर-दराज के इलाकों में जाकर बच्चियों को फुटबॉल खेलाने के लिए चयन करते हैं. वे उन्हें घर के काम-काज से निकालकर फुटबॉलर बनाने की कोशिश करते हैं. उनकी इन्हीं कोशिशों को बढ़ावा देने के लिए सचिन तेंदुलकर रांची आये हैं. सचिन तेंदुलकर ने कहा कि फ्रेंज गैसलर ने जिन बच्चों को ट्रेनिंग दी है, वे उनसे मिलेंगे और उनका मनोबल बढ़ाने का काम करेंगे.