झारखंड

jharkhand

क्रिकेट के भगवान सचिन पहुंचे रांची, एक झलक पाने के लिए एयरपोर्ट पर उमड़ी लोगों की भीड़ - Sachin Tendulkar in Ranchi

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 20, 2024, 9:57 AM IST

Updated : Apr 20, 2024, 11:06 AM IST

Sachin Tendulkar in Ranchi. विश्व के महानतम क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर रांची पहुंचे. वे एक संस्था के कार्यक्रम में शामिल होने रांची पहुंचे हैं. वे फुटबॉल खेलने वाले बच्चों से भी मिलेंगे.

Sachin Tendulkar in Ranchi
Sachin Tendulkar in Ranchi

सचिन पहुंचे रांची

रांची: क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर शनिवार की सुबह रांची पहुंचे. रांची एयरपोर्ट पर पहुंचते ही उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सचिन के साथ उनकी पत्नी अंजली तेंदुलकर भी रांची पहुंचीं हैं.

दरअसल, सचिन तेंदुलकर युवा इंडिया नाम की संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने रांची पहुंचे हैं. मालूम हो कि युवा इंडिया संस्था झारखंड के आदिवासी और गरीब बच्चों को फुटबॉल सिखाती है और उन्हें विशेष ट्रेनिंग देती है.

रांची एयरपोर्ट पहुंचने के बाद सचिन तेंदुलकर ने कहा कि वह एक फाउंडेशन के कार्यक्रम के लिए रांची पहुंचे हैं. जो झारखंड के छोटे-छोटे बच्चों को फुटबॉल और अन्य खेलों का प्रशिक्षण देकर सक्षम बनाने का काम करती है. वे ऐसे बच्चों से मिलने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए रांची पहुंचे हैं ताकि आने वाले दिनों में सभी बच्चे देश के लिए बेहतर खिलाड़ी बन सकें.

बच्चों से मिलेंगे सचिन

मालूम हो कि फ्रेंज गैसलर नाम के एक शख्स झारखंड के ग्रामीण और दूर-दराज के इलाकों में जाकर बच्चियों को फुटबॉल खेलाने के लिए चयन करते हैं. वे उन्हें घर के काम-काज से निकालकर फुटबॉलर बनाने की कोशिश करते हैं. उनकी इन्हीं कोशिशों को बढ़ावा देने के लिए सचिन तेंदुलकर रांची आये हैं. सचिन तेंदुलकर ने कहा कि फ्रेंज गैसलर ने जिन बच्चों को ट्रेनिंग दी है, वे उनसे मिलेंगे और उनका मनोबल बढ़ाने का काम करेंगे.

रांची एयरपोर्ट से सचिन सीधे ओरमांझी के लिए रवाना हो गये. सचिन के आगमन से पहले रांची हवाईअड्डे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. एयरपोर्ट पर पहले से ही रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा और जिला प्रशासन के लोग मौजूद थे.

लोगों की उमड़ी भीड़

सचिन तेंदुलकर को देखने के लिए एयरपोर्ट पर आम लोगों की भीड़ भी देखी गई. इसे संभालने के लिए जिला प्रशासन को थोड़ी सख्ती बरतनी पड़ी. आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर आज शाम तक रांची के ओरमांझी में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे और उसके बाद वह रांची से रवाना हो जायेंगे.

यह भी पढ़ें:अपनी Lamborghini Urus S एसयूवी की सवारी करते नजर आए Sachin Tendulkar, जानें क्या है इसकी कीमत - Sachin Tendulkar Cars

यह भी पढ़ें:WATCH : IPL 2024 सेरेमनी, 'मास्टर ब्लास्टर' से मिले भोजपुरी स्टार रवि किशन, कमेंट्री से जीता पैप्स का दिल - Commentator Ravi Kishan

यह भी पढ़ें:आज ही के दिन सचिन तेंदुलकर ने रचा था इतिहास, किया था ये बड़ा कारनामा

Last Updated : Apr 20, 2024, 11:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details