देहरादून एसएसपी अजय सिंह का बयान (Video- ETV Bharat) देहरादून (उत्तराखंड):कोलकाता में लेडी ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के मामले के बाद देहरादून से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां देहरादून के आईएसबीटी में मुरादाबाद की एक किशोरी से बस में सामूहिक दुष्कर्म हुआ. चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की टीम ने जब आईएसबीटी से किशोरी को रेस्क्यू किया तो घटना का खुलासा हुआ. कमेटी ने काउंसलिंग के बाद आईएसबीटी पुलिस चौकी में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पांचों आरोपियों के खिलाफ 70(2) BNS 5 (g)/6 पॉक्सो की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (फोटो- Police) बदहवास मिली थी किशोरी:आरोप है कि बस खाली होने के बाद बस में पांच लोगों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. उसके बाद किशोरी को बस से उतार कर आरोपी चले गए. चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की हेल्पलाइन टीम को आईएसबीटी के बाहर किशोरी बदहवास हालत में मिली. कमेटी ने किशोरी की काउंसलिंग की तो उसने आपबीती सुनाई.
मामले में क्या बोली पुलिस:देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि उन्होंने खुद आईएसबीटी चौकी में पहुंच कर घटना की जानकारी ली है. मामले में आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि 12 अगस्त की रात यानी 13 अगस्त की अल सुबह दो बजे किशोरी आईएसबीटी के पास एक दुकान पर संदिग्ध अवस्था में बैठी हुई थी और एक व्यक्ति उससे बात कर रहा था.
घटना पर बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष गीता खन्ना ने जताई चिंता (Video- ETV Bharat) आईएसबीटी में तैनात गार्ड को मामला संदिग्ध लगने पर उसने हेल्पलाइन नंबर 1098 पर कॉल कर यूनिट को सूचना दी. सीडब्ल्यूसी की एक टीम रात के समय आईएसबीटी पर ही रहती है. टीम ने मौके पर पहुंच कर किशोरी से उसका नाम पता व अन्य जानकारी ली तो उसने कुछ नहीं बताया. उसके बाद सीडब्ल्यूसी की टीम उसे अपने साथ नारी निकेतन लेकर आई और काउंसिल की.
बहला फुसलाकर लाए देहरादून:काउंसिल के दौरान किशोरी अलग-अलग बयान देती रही. जब किशोरी की तीसरी काउंसलिंग हुई तो उसने सामूहिक दुष्कर्म की घटना की बात बताई. शनिवार शाम को सीडब्ल्यूसी की टीम (बाल कल्याण समिति) किशोरी को आईएसबीटी चौकी लेकर आई और मुकदमा दर्ज कराया गया.
उत्तराखंड परिवहन निगम की बस (फोटो- Police) मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस छानबीन में जुटी रही और आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए. उसके बाद जानकारी मिली कि किशोरी मुरादाबाद से दिल्ली गई थी और दिल्ली के कश्मीरी गेट पर घूम रही थी, उसी दौरान उत्तराखंड की अनुबंधित बस का ड्राइवर उसे बहला फुसलाकर देहरादून लेकर आया.
पांच लोगों ने किया किशोरी से दुष्कर्म:बस के खाली होने के बाद बस को वर्कशाप में ले जाकर ड्राइवर और कंडक्टर ने उसके साथ दुष्कर्म किया. ये दोनों अनुबंधित कर्मी थे. उसके बाद अन्य रोडवेज बस के चालक और कंडक्टर को जानकारी होने के बाद दोनों ने किशोरी के साथ रेप किया. इतना ही नहीं रोडवेज कैशियर को पता चलने पर उसने भी किशोरी के साथ दुष्कर्म किया.
वहीं, पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उधर, मामले में पुलिस ने जांच की तो किशोरी मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) की रहने वाली निकली. पुलिस ने नाबालिग के परिजनों से बात कर देहरादून बुलाया. वहीं, किशोरी मानसिक तौर पर बीमार बताई जा रही है. बता दें कि पहले किशोरी ने काउंसलिंग के दौरान अपना घर पंजाब के पटियाला बताया था. उधर, बस संख्या UK 07 PA 5299 को कब्जे में लेकर एसएसएल यानी फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (FSL) जांच के लिए भेज दिया गया है. इसी बस में रेप की घटना को अंजाम दिया था.
गैंगरेप में शामिल आरोपियों के नाम
- धर्मेंद्र कुमार पुत्र यशपाल सिंह (उम्र 32 वर्ष), निवासी- ग्राम बंजारा वाला ग्रांट, बुग्गावाला, हरिद्वार (चालक बस संख्या- UK 07 PA 5299)
- देवेंद्र कुमार पुत्र फूलचंद (उम्र 52 वर्ष),निवासी- चूडियाला, भगवानपुर, हरिद्वार (परिचालक बस संख्या- UK 07 PA 5299)
- रवि कुमार पुत्र दयाराम (उम्र 34 वर्ष) निवासी-ग्राम सिला, नवाबगंज, फर्रुखाबाद, उत्तर प्रदेश, (चालक अन्य बस)
- राजपाल पुत्र स्व किशन सिंह (उम्र 57 वर्ष), निवासी-बंजारावाला ग्रांट, बुग्गावाला, हरिद्वार (चालक अन्य बस)
- राजेश कुमार सोनकर पुत्र स्व लाल चंद्र सोनकर (उम्र 38 वर्ष) निवासी- माजरा, देहरादून (कैशियर रोडवेज)
क्या बोले आरोपी:पूछताछ में आरोपी देवेंद्र ने बताया कि किशोरी उन्हें दिल्ली कश्मीरी गेट पर मिली थी, जो उससे पजांब जाने वाली बस के बारे में जानकारी ले रही थी. उन्होंने किशोरी को अपने साथ देहरादून चलने और वहां से पांवटा साहिब होते हुए पजांब भेजने की बात कही. जिसके बाद उसे देहरादून लेकर आए. जहां रात में बस से सभी सवारियों के उतरने के बाद आरोपी देवेंद्र ने बस ड्राइवर धर्मेंद्र के साथ मिलकर किशोरी का रेप कर दिया.
इसके बाद आस पास खड़ी अन्य बसों के चालकों राजपाल राणा और रवि कुमार को इस संबंध में पता चला. जिसके बाद वो भी आए और किशोरी का रेप कर दिया. घटना के बाद बस कंडक्टर देवेंद्र ने कैश काउंटर में पैसा जमा कराने के दौरान किशोरी के बारे में कैशियर राजेश सोनकर को बताया. जिसके उसने भी किशोरी के साथ बस में दुष्कर्म किया.
ये भी पढ़ें-
- बारी-बारी पांच लोगों ने किया दुष्कर्म, बस में करहाती रही मासूम, दून गैंगरेप टाइमलाइन, जानिए कब क्या हुआ?
- गर्माया देहरादून गैंगरेप केस, पीड़िता से मिला महिला आयोग, मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग
- देहरादून गैंगरेप के पांच किरदार, ड्राइवर, कंडक्टर से लेकर कैशियर तक बना 'हैवान', एक क्लिक में पढ़ें डिटेल
- दुष्कर्म की घटनाओं से कलंकित 'देवभूमि', रुद्रपुर के बाद चर्चाओं में देहरादून, सवालों के घेरे में महिला सुरक्षा