हैदराबाद: यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि युवा पीढ़ी का एक वर्ग नशे की भेंट चढ़ रहा है. नशीली दवाओं और नशीले मादक पदार्थों की पहुंच बड़े-बड़े महानगरों से होते हुए छोटे शहरों, कस्बों के गलियारों से होते हुए गांवों तक पहुंच चुकी है. इस बीच तेलंगाना के कई शहरों में भी युवा पीढ़ियों में नशे की लत काफी तेजी से बढ़ रही है. जिसके चलते TGNAB पुलिस लगातार अभियान चला रही है. TGNAB पुलिस ने अभिभावकों से अपने बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखने का आग्रह किया. इसके साथ ही कहा कि लोग पुलिस को नशीली दवाओं से संबंधित दुरुपयोग के बारे में फोन 8712661601 कर सूचित कर सकते हैं.
दरअसल, पुलिस द्वारा पूरे राज्य में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत अभी तक TGNAB पुलिस ने सैकड़ों तस्कर और नशीले पदार्थों का इस्तेमाल करने वाले युवाओं समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने बताया कि कैसे राज्य में नशे का कारोबार फल फूल रहा है और कैसे युवा पीढ़ी इसकी चपेट में आते जा रहे हैं.
पुलिस के मुताबिक, नेल्लोर जिले की एक लड़की आईटी की डिग्री लेने के बाद शहर में जॉब करने आई थी, धीरे-धीरे दोस्तों के प्रभाव में आकर उसे नशे की बुरी लत लग गई. वह नशे की इतनी आदी हो गई कि अब एक दिन भी नशे की दवा लिए बिना नहीं रह पाती है. कुछ दिन पहले वह धूलपेट में गांजा खरीदने गई थी. इसी दौरान आबकारी पुलिस ने उसे पकड़ लिया. पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने दोस्तों के लिए सामान लेने आई थी. लेकिन पुलिस को उसकी बातों पर भरोसा नहीं हुआ. जब पुलिस ने लड़की के माता-पिता को बुलाया तो उन्होंने तर्क दिया कि उनकी बेटी निर्दोष है.
बाद में लड़की की मेडिकल जांच कराई गई. फिर जांच में यह बात साबित हो गया की लड़की खुद गांजा का सेवन करती है. यह बात जानने के बाद उसके माता पिता हैरान रह गए. फिलहाल लड़की TGNAB पुलिस की निगरानी में है.
मुशीराबाद की एक महिला तनाव से छुटकारा पाने के लिए नींद की गोलियां लेती थी. धीरे-धीरे वह इन गोलियों को नशे के रूप में लेने लगी. अपनी इस लत से छुटकारा पाने के लिए वह इंस्टाग्राम पर एक दोस्त के सुझाव पर LSDblots से संपर्क किया. हालांकि, इससे उस महिला की आदत तो नहीं छूटी, उलटे वह तस्कर जरूर बन गई. धीरे-धीरे दोनों गोवा, मुंबई और बेंगलुरु जाने लगी. अपनी आदत को अवसर के रूप में लेते हुए उसने इसे नशे की सप्लाई में बदल दिया. शहर में 50 से ज्यादा लोगों के उससे ड्रग्स खरीदने की बात पता चलने के बाद TGNAB पुलिस ने उसपर निगरानी रखी और महिला और उसके दोस्त दोनों को गिरफ्तार कर लिया.