सुपौल:हमारा समाज किस ओर जा रहा है? बीते कुछ समय से मानवता को तार-तार करने वाली घटनाओं ने इस सवाल को पहाड़ की तरह विकराल बना दिया है. कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और मर्डर, मणिपुर में आदिवासी महिलाओं से दरिंदगी और आए दिन बिहार में महिलाओं से हो रहे अपराध ने सभी के सामने कई तरह के प्रश्न खड़े कर दिए हैं. लेकिन फिर भी ऐसे मामलों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. इसी कड़ी में सुपौल से भी ऐसा ही एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है.
सुपौल में प्रेमी जोड़े को अर्धनग्न कर पीटा:दरिंदगी और बेशर्मी का ये मामला सुपौल के करजाईन थाना क्षेत्र का है. इस घटना ने पूरे समाज को शर्मसार किया है. प्रेमी जोड़े के साथ दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी गईं. उनको अर्धनग्न कर बुरी तरह से पीटा गया और उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है. मामले में सुपौल पुलिस ने संज्ञान लेते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पीड़ित लड़के ने इस पूरे मामले को लेकर कहा कि सोची समझी योजना के साथ घटना को अंजाम दिया गया.
मैं जन्माष्टमी का मेला देखने गया था. वहीं से मुझे उठा लिया. हम दोनों को जबरदस्ती पकड़ लिया गया था. हमारे सारे कपड़े उतार दिए. उसने वीडियो बनाया और फिर वायरल कर दिया. हम दोनों बातचीत करते हैं, उन लोगों को इससे जलन होती थी, इसलिए उन लोगों ने प्लान किया था कि हम दोनों को मार देंगे.'' - पीड़ित लड़का
'फोन करके घर से बाहर बुलाया और उठा ले गए':इधर, पीड़ित लड़की ने बताया कि, मैं जब स्कूल पढ़ने के लिए जाती थी तो मेरे साथ कुछ लड़के छेड़खानी करते थे. वे लोग कहते थे कि जिससे तुम बात करती हो, उसे छोड़ दो और मुझसे बात करो. तब मैंने कहा था कि मैं उसी से बात करूंगी, और उसी से शादी करूंगी. यह सब बात मेरे परिवार को मालूम है. जिन लड़कों ने हमारे साथ ऐसा किया पुलिस उन्हें फांसी की सजा दें.