गिरिडीह:झारखंड के गिरिडीह में पुलिस ने आतंकवाद निरोधक दस्ता और पश्चिम बंगाल पुलिस के सहयोग से बड़ी कार्रवाई करते हुए जमुआ थाना क्षेत्र में चल रही मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. मामले में छह लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
इस बीच एसपी डॉ. बिमल कुमार की टीम द्वारा की गई जांच और गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में पता चला है कि गिरिडीह में हथियार का सिर्फ ढांचा तैयार किया जाता था. इसे पूरी तरह से तैयार करने का काम बिहार में किया जाता था. बिहार में हथियार को बाजार के लिए तैयार करने के बाद फिर से बिहार-झारखंड और पश्चिम बंगाल के विभिन्न इलाकों में बेचा जाता था.
30 हजार में बिकते थे हथियार
बताया जाता है कि पुलिस पूछताछ में यह भी स्पष्ट हुआ है कि इस गिरोह द्वारा बनाए गए पिस्तौल की कीमत भी अच्छी-खासी थी. एक पिस्तौल कम से कम 30 हजार में बिकती थी. अभी जो अर्धनिर्मित पिस्तौल बरामद हुई है, उसे भी पूरी तरह से तैयार करने के बाद बाजार में खपाने की तैयारी की गई थी.
डेढ़ माह से चल रही थी फैक्ट्री
एसपी डॉ. बिमल ने बताया कि जमुआ के चपरयामो निवासी मो दयमुद्दीन के अर्धनिर्मित मकान में चल रही मिनी गन फैक्ट्री हाल ही में संचालित हो रही थी. संभवत: डेढ़ माह पहले ही यह फैक्ट्री शुरू की गई थी. इस बीच विभिन्न स्रोतों से इनपुट मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई की गई.
गिरोह के हर सदस्य की होगी गिरफ्तारी