दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गाजीपुर: कार में जलकर 24 वर्षीय युवक की संदिग्ध हालत में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - MAN BURNED INSIDE CAR IN GHAZIPUR

गाजीपुर इलाके में कार में जलकर 24 साल के युवक की संदिग्ध हालत में मौत, जांच में जुटी दिल्ली पुलिस

कार में जलकर 24 वर्षीय युवक की संदिग्ध हालत में मौत
कार में जलकर 24 वर्षीय युवक की संदिग्ध हालत में मौत (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 19, 2025, 7:50 PM IST

Updated : Jan 19, 2025, 10:05 PM IST

नई दिल्ली:राजधानीदिल्ली के गाजीपुर इलाके में स्थित एक बैंकवेट हॉल के बाहर वैगन आर कार में जलकर 24 साल के युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान कर ली गई है. मृतक नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र का रहने वाला था. पुलिस के मुताबिक मृतक की 14 फरवरी को शादी होने वाली थी.

पूर्वी दिल्ली के डीसीपी अभिषेक ने रविवार शाम 6 बजे बताया कि शनिवार रात तकरीबन 23:03, 23:07 और 23:13 बजे तीन पीसीआर कॉल प्राप्त हुईं, जिसमें गाजीपुर के बैंक्वेट हॉल के पास कार में आग लगने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही एसआई प्रदीप और एचसी जितेंद्र घटनास्थल पर पहुंचे. तुरंत दमकल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया. आग को काबू कर जब दमकल कर्मचारी कार के अंदर गए तो एक युवक जली हालत में मिला. पुलिस टीम द्वारा उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया.

डीसीपी ने बताया कि क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम से घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी गई है. डीसीपी ने बताया कि मृतक के भाइयों ने हत्या की शिकायत की है.

14 फरवरी को मृतक की होनी थी शादी:डीसीपी ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि मृतक एक लड़की से प्यार करता था, लेकिन उसके पिता ने उसकी शादी से इनकार कर दिया था. लड़की की शादी बैंक्वेट हॉल में धूमधाम से हो रही रही थी. युवक वहां पहुंचा और ये घटना घटी. लोगों ने कार का शीशा तोड़कर उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक वह पूरी तरह जल चुका था. लड़की के पिता और मृतक का परिवार आपस में रिश्तेदार है. डीसीपी का कहना है कि जांच के बाद ही यह सामने आ आएगा कि कार के अंदर युवक की मौत जलकर कैसे हुई. बता दें कि मृतक की शादी 14 फरवरी को होनी थी.

ये भी पढ़ें:

  1. ग्रेटर नोएडा: केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, धमाकों से हिला इलाका, करोड़ों का सामान जलकर राख
  2. गाजियाबादः झुग्गियों में रखे सिलेंडर में ब्लास्ट होने से लगी आग, सामान जलकर राख
  3. सीलमपुर में बेटी के शादी से पहले घर में हुआ सिलेंडर ब्लास्ट, शादी का सामान जलकर खाक
Last Updated : Jan 19, 2025, 10:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details