नई दिल्ली:राजधानीदिल्ली के गाजीपुर इलाके में स्थित एक बैंकवेट हॉल के बाहर वैगन आर कार में जलकर 24 साल के युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान कर ली गई है. मृतक नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र का रहने वाला था. पुलिस के मुताबिक मृतक की 14 फरवरी को शादी होने वाली थी.
पूर्वी दिल्ली के डीसीपी अभिषेक ने रविवार शाम 6 बजे बताया कि शनिवार रात तकरीबन 23:03, 23:07 और 23:13 बजे तीन पीसीआर कॉल प्राप्त हुईं, जिसमें गाजीपुर के बैंक्वेट हॉल के पास कार में आग लगने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही एसआई प्रदीप और एचसी जितेंद्र घटनास्थल पर पहुंचे. तुरंत दमकल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया. आग को काबू कर जब दमकल कर्मचारी कार के अंदर गए तो एक युवक जली हालत में मिला. पुलिस टीम द्वारा उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया.