दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तिहाड़ जेल में एक बार फिर गैंगवार, गोगी गैंग के बदमाश पर कैदियों ने किया हमला - TIHAR JAIL - TIHAR JAIL

TIHAR JAIL Gang War: बताया जा रहा है कि गोगी गैंग का बदमाश हितेश तिहाड़ जेल में बंद है, इस बदमाश पर दो कैदियों ने हमला किया है. इससे पहले भी दिल्ली की तिहाड़ जेल से कैदियों के बीच झड़प के कई मामले सामने आए हैं.

गोगी गैंग के बदमाश पर अन्य कैदियों ने किया हमला
गोगी गैंग के बदमाश पर अन्य कैदियों ने किया हमला (SOURCE: ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 6, 2024, 10:38 AM IST

नई दिल्ली:एशिया की सबसे बड़ी और सुरक्षित मानी जाने वाले तिहाड़ जेल में एक बार गैंगवार हुआ है. जिसमें गोगी गैंग के एक बदमाश के घायल होने की जानकारी मिली है. जानकारी के मुताबिक इस बदमाश पर दो कैदियों ने हमला किया है.

वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्रवीर से मिली जानकारी के अनुसार 5 जून की शाम को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल से हरी नगर थाने को तिहाड़ जेल से एक कैदी के घायल अवस्था में आने की सूचना मिली थी. सूचना के मिलने के बाद लोकल पुलिस जब अस्पताल पहुंची तो यहा आकर मालूम चला कि तिहाड़ जेल में कैदियों के बीच झगड़ा हुआ थ. जिसमें हितेश उर्फ हैप्पी नाम के कैदी को चोट आई है.

हितेश गोगी गैंग का बदमाश बताया जा रहा है उस पर हमला किया गया है और हमला करने वालों के नाम गौरव लोढ़ा और गुरिंदर हैं. इन दो कैदियों ने हितेश पर हमला किया. हालांकि डीसीपी से मिली जानकारी के अनुसार गौरव और गुरिंदर किस गिरोह से जुड़े हुए हैं इस बारे में अब तक जेल से कोई जानकारी नहीं मिली है. हितेश को कई जगहों पर चोट आई है. पुलिस के मुताबिक हितेश हत्या के एक मामले में 2019 से तिहाड़ जेल में बंद है उस पर हत्या का यह मामला बवाना थाना इलाके में दर्ज है. वहीं हितेश पर हमला करने वाले कैदी गौरव और गुरिंदर हत्या और हत्या के प्रयास के मामले में बंद है.

मामले की गंभीरता को देखते हुए हरी नगर थाना पुलिस ने सेक्शन 307 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है फिलहाल जेल प्रशासन से इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

ये भी पढ़ें-गाजियाबाद में घर में घुसकर युवती से छेड़छाड़ करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस खंगाल रही CCTV

ये भी पढ़ें-दिल्ली में हीटवेव के बीच काले बादलों ने दी राहत, आज भी आंधी-बारिश का अलर्ट, जानिए कितना गिर गया तापमान?

ABOUT THE AUTHOR

...view details