मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. जिला के बिथधरी ओपी क्षेत्र में सामूहिक दुष्कर्म के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं तीन अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
मोतिहारी में गैंगरेप :बताया जाता है कि एक नाबालिग (15) के साथ गांव के ही छह दोस्तों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. यही नहीं घिनौनी घटना का वीडियो भी बनाया. इसके बाद उस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो सामने आने के बाद पीड़िता के पिता ने थाने में आवेदन देकर गांव के ही छह किशोर को आरोपित किया है.
पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचा :पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. घटना बिजधरी ओपी क्षेत्र की है. यह घटना चार सितंबर की बतायी जा रही है, जबकि वीडियो 11 सितंबर को वायरल हुआ. इस वारदात के बाद गांव लोगों में काफी गुस्सा है.
गांव के ही किशोरों ने वारादात को दिया अंजाम : मिली जानकारी के अनुसार, चार सितंबर को बच्ची किसी काम से अपने घर से खेत की ओर गई थी. जहां उसके गांव के ही छह किशोरों ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ सभी किशोरों ने गैंगरेप किया. इस घटना को लोकलाज के कारण दबा दिया गया था.