मंदामरी: तेलंगाना में नौकरी की कमी और भर्ती प्रक्रिया में लचर व्यवस्था का एक ताजा मामला सामने आया है. आईटीआई करने के बाद नौकरी नहीं मिलने से तंग आकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली. उसकी मौत के चार साल बाद नौकरी के एक टेस्ट में शामिल होने के लिए पत्र भेजा गया. नाराज परिवार वालों ने उस पत्र को वापस भेज दिया है.
यह घटना शुक्रवार को मनचरयाला जिले के मंडमरी में हुई. एक युवक की मृत्यु के चार साल बाद उसे अंतिम नौकरी परीक्षा में शामिल होने के लिए कॉल लेटर प्राप्त हुआ. जानकारी के अनुसार 2018 में एनपीडीसीएल में जूनियर लाइनमैन के पदों को भरने के लिए उम्मीदवारों के लिए एक लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी. इस प्रक्रिया में मंडमरी का रहने वाला जीवन कुमार भी शामिल हुआ. इसके बाद भर्ती प्रक्रिया ठंडे बस्ते में चली गई.