पलक्कड़: केरल के पलक्कड़ जिले में केरल एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से चार सफाई कर्मचारियों की दर्दनाक मौत हो गई. मामला जिले क शोरनूर इलाके के पास की बताई जा रही है. मरने वालों में 2 महिला भी शामिल हैं. मृतक सभी तमिलनाडु के रेलवे सफाई कर्मचारी थे. वे ठेका पर काम करते थे.
शनिवार को यह जानकारी रेलवे पुलिस की ओर से दी गई. ऐसा बताया गया कि केरल एक्सप्रेस ट्रेन ने दोपहर को सफाई कर रहे कर्मचारियों को टक्कर मार दी थी. वे रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर शोरानूर पुल के पास रेलवे ट्रैक पर कूड़ा उठा रहे थे.
मृतकों की पहचान लक्ष्मणन, वल्ली, रानी और लक्ष्ममन के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक, यह हादसा शोरनूर पुल के पास हुआ. यहां मजदूर रेलवे ट्रैक से कचरा हटा रहे थे. उसी समय केरल एक्सप्रेस तेज रफ्तार से वहां से गुजरी और ट्रेन की चपेट में आने से चार सफाई कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में मारे गए तीन लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं.
वहीं चौथे मजदूर के शव की तलाश भरतपुझा नदी और उसके आसपास की जगहों पर की जा रही है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ट्रेन की चपेट में आने से मारे गए चार मजदूरों को मालूम नहीं था कि, कोई एक्सप्रेस ट्रेन उसी ट्रैक से गुजरने वाली है, जहां से वे लोग कचरा हटा रहे थे. वहीं, रेलवे विभाग और पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें:रेलवे ट्रैक पर पालतू कुत्ते को बचाने दौड़े, ट्रेन की चपेट में आने से वकील और डॉग की मौत