बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगलुरु शहर में दो अलग-अलग मामलों में चार लोगों की मौत हो गई. जहां एक घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हुई, वहीं एक अन्य मामले में एक बच्चे की मौत हुई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पहला मामला शहर में जेपी नगर के थर्ड फेज में हुआ, जहां एक ही परिवार के तीन सदस्यों के जले हुए शव बरामद हुए.
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान सुकन्या (48), बेटे निश्चिंत (28) और निकिथ (28) के रूप में हुई है. आशंका जताई जा रही है कि आर्थिक तंगी के कारण मां ने अपने बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली. यह परिवार मूल रूप से उडुपी के अम्बालापाडी का रहने वाला था. घर में सुकन्या, उसके पति जयानंद और जुड़वां बेटे निश्चिंत और निकित रहते थे.
प्राप्त जानकारी के अनुसार अपना खुद का बिजनेस चलाने वाले जयानंद को कोविड लॉकडाउन के दौरान घाटा हुआ था. उसके बाद सुकन्या बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती थीं, क्योंकि उन्होंने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए काफी कर्ज ले रखा था. उनका एक बेटा घर से काम कर रहा था और चार या पांच महीने पहले उसने नौकरी छोड़ दी थी. बीमारी के चलते जयानंद भी बिस्तर पर थे.
पुलिस का मानना है कि सुकन्या ने बुधवार सुबह अपने पति को दूध और अखबार दिया और कमरे का दरवाजा बंद कर हॉल में बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली. तीनों शवों के हाथ पर बिजली का तार बंधा हुआ मिला, जिससे काफी संदेह हुआ. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जयानंद ने कहा कि घटना के वक्त वह घर पर ही थे.