उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

चार हेलीकॉप्टरों की एम्स ऋषिकेश में इमरजेंसी लैंडिंग, यूपी के मंत्री भी फंसे, मचा हड़कंप - Four helicopters emergency landing - FOUR HELICOPTERS EMERGENCY LANDING

AIIMS Rishikesh Uttarakhand, helicopters emergency landing बुधवार 19 जून को एम्स ऋषिकेश में उस समय हड़कंप सा मच गया, जब वहां अचानक से चार हेलीकॉप्टरों की इमरजेंसी लैंडिंग हुई. जिसमें से एक हेलीकॉप्टर में यूपी के पीडब्ल्यूडी मंत्री सवार थे. इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर सवार सभी लोगों की सांसे अटकी रही.

rishikesh
चार हेलीकॉप्टरों की एम्स ऋषिकेश में इमरजेंसी लैंडिंग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 19, 2024, 6:38 PM IST

Updated : Jun 19, 2024, 6:59 PM IST

ऋषिकेश: उत्तराखंड में बुधवार 19 जून को दोपहर हुई बारिश के बाद जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली तो वहीं बारिश के पहले चली अंधड़ ने लोगों को थोड़ा मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा. बुधवार को अचानक मौसम खराब होने के कारण चार हेलीकॉप्टर की ऋषिकेश एम्स में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. तीन हेलीकॉप्टर में केदारनाथ के श्रद्धालु मौजूद थे. जबकि एक हेलीकॉप्टर में उत्तर प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री बैठे थे.

इमरजेंसी लैंडिंग के कारण हेलीकॉप्टर में बैठे मंत्री और श्रद्धालुओं के हाथ पैर फूल गए, लेकिन पायलटों ने अपने अनुभव से चारों की हेलीकॉप्टर की सुरक्षित लैंडिंग कराई, जिसके बाद हेलीकॉप्टर में बैठे श्रद्धालुओं और यूपी पीडब्ल्यूडी मंत्री ने राहत की सांस ली. हालांकि मौसम साफ होने के बाद सभी हेलीकॉप्टरों ने उड़ान भरी.

बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही देहरादून समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश के आसार जताए है. बुधवार को हुआ भी ऐसा है, मौसम विभाग का पूर्वनुमान सही साबित हुआ और बुधवार शाम को देहरादून समेत आसपास के इलाकों में जोरदार बारिश हुई. हालांकि, तभी केदारनाथ धाम से देहरादून सस्त्रधारा हेलीपैड के लिए उड़ान भरे श्रद्धालुओं के तीन हेलीकॉप्टर अंधड़ की वजह से आकाश में डगमगाने लगे, तभी पायलटों ने तत्काल सूझबूझ से काम लिया और तीनों हेलीकॉप्टर के एम्स ऋषिकेश में इमरजेंसी लैंडिंग कराई. वहीं इस बीच एक हेलीकॉप्टर उत्तर प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री का भी उतरा.

अचानक से एम्स ऋषिकेश के हेलीकॉप्टर पर एक साथ चार हेलीकॉप्टर उतरने से परिसर में हड़कंप सा मच गया था. हालांकि आधे घंटे तक एम्स हैलीपैड पर रुकने के बाद जब मौसम साफ हुआ तो चारों हेलीकॉप्टर अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए. एम्स चौकी प्रभारी विनेश कुमार ने बताया कि मौसम खराब होने की वजह से हेलीकॉप्टर ने इमरजेंसी लैंडिंग की थी।. एक हेलीकॉप्टर में उत्तर प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री मौजूद थे.

वहीं ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने बताया कि सहसधारा हैलीपेड पर मौसम खराब था, इसीलिए उनके और तीन अन्य हेलीकॉप्टरों को ऋषिकेश एम्स में उतारना पड़ा. बहुत सेफ लैंडिंग हुई है. हालांकि अब वो अपने घर पहुंच गए है.

पढ़ें--

श्रीनगर में सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, जोशीमठ से देहरादून के लिए भरी थी उड़ान

केदारनाथ में हेली कंपनियां की मनमानी पर लगाम कसेगी सरकार, महंगे दामों पर टिकट बेचने की मिली शिकायतें

Last Updated : Jun 19, 2024, 6:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details