बेंगलुरु: एक व्यापारी से अवैध रूप से 1.5 करोड़ रुपए की जबरन वसूली करने के आरोप में एक महिला समेत चार जीएसटी के अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है. बैयप्पनहल्ली पुलिस ने यह कार्रवाई की. इस बारे पुलिस ने बताया कि जीवन भीमनगर के जीएम पाल्या में रहने वाले व्यवसायी केशव टाक की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई. मामले में बेंगलुरू जीएसटी विभाग में खुफिया अधिकारी के तौर पर काम करने वाले अभिषेक, मनोज, नागेश बाबू और सोनाली को गिरफ्तार किया गया है. सिटी पुलिस कमिश्नर बी दयानंद ने बताया कि मामले को आगे की जांच के लिए सेंट्रल क्राइम ब्रांच (CCB) को सौंप दी गई है.
पुलिस को मिली शिकायत के मुताबिक 31 अगस्त को आरोपी जीवन भीमनगर में मेक्सो सॉल्यूशंस प्राइवेट कंपनी चलाने वाले केशव टाक के घर पहुंचे और खुद को प्रवर्तन निदेशालय (ED) और जीएसटी अधिकारी बताया. इतना ही नहीं केशव के घर में मौजूद पवन, मुकेश और राकेश को जबरन घसीटकर दो कारों में डाल लिया गया और उन पर मोबाइल फोन और अन्य सामान जब्त कर अवैध रूप से कंपनी चलाने का आरोप लगाया गया. बाद में अधिकारियों ने उन्हें कार्यालय पर लाकर मारपीट की और उन्हें एक अलग कमरे में बंद कर दिया.