बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

रोहतास में डूबने से सगी बहनों समेत चार लड़कियों की मौत, स्कूल से लौटते समय नहर में धो रही थी हाथ-पांव - DROWNING IN ROHTAS

GIRL DROWNING IN ROHTAS रोहतास में स्कूल से लौट रहीं चार बच्चियां नहर में डूब गईं. रविवार को चारों का शव बरामद कर लिया गया. एक साथ गांव की चार लड़कियों की मौत होने से मातम का माहौल पसरा है. चारों बच्चियों के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. पढ़ें, विस्तार से कैसे हुआ हादसा.

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 7, 2024, 7:57 PM IST

रोहतास में चार लड़कियां डूबीं.
रोहतास में चार लड़कियां डूबीं. (ETV Bharat)

रोहतास: बिहार के रोहतास में नहर में डूबने से चार लड़कियों की मौत हो गयी. ये चारों लड़कियों शनिवार को पैर फिसलने के कारण नहर में डूब गयी थीं. आज रविवार को उनका शव बरामद किया गया. चारों लड़कियां एक ही गांव की रहनेवाली थी, जिनमें दो सगी बहनें थी. एक साथ गांव में चार लड़कियों की मौत से कोहराम मचा गया. चारों बच्चियों के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया.

कैसे डूबी थींःसासाराम के धुंआ गांव की घटना है. मध्य विद्यालय मेहंदी गंज में पढ़ती थी. शनिवार को स्कूल से घर लौट रही थी. बारिश के कारण सड़क पर कीचड़ लग गया था. रास्ते में नहर पड़ता है. चारों बच्चियां नहर के किनारे बने घाट पर हाथ-पैर धोने लगी. आशंका जतायी जा रही है कि इसी क्रम में कोई एक लड़की डूबने लगी होगी, फिर उसे बचाने के चक्कर में चारों लड़कियां डूब गयीं.

गोताखोरों ने शव ढूंढाः ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार को अंधेरा हो जाने के कारण लड़कियों को ढूंढने का काम रोक दिया गया था. रविवार को एसडीआरएफ की टीम ने लापता बच्चियों को ढूंढने का अभियान शुरू किया. नहर में से गोताखोरों के द्वारा चारों लड़कियों के शव बरामद कर लिए गए. मृतकों में मुन्ना सिंह की दो बेटी बिपाशा कुमारी तथा बिट्टू कुमारी के अलावा धनजी सिंह की पुत्री रिमझिम कुमारी और पूर्णमासी सिंह की पुत्री पूजा कुमारी शामिल है. शव का पोस्टमार्टम कराकर सौंप दिया गया.

बुजुर्ग चरवाहे ने दी थी आवाज: नहर के पास एक बुजुर्ग चरवाहे ने चारों लड़कियां पानी में डूबते हुए देखा था. उसने शोर मचाया था लेकिन बारिश के कारण सभी लोग घर में थे तथा बारिश के शोर में भी चरवाहे की आवाज दब गयी. लड़कियां पानी में गोते खा रहीं थी, कुछ देर बाद वो भी दिखना बंद हो गया. चरवाहा ने ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद लोगों ने प्रशासन को सूचना दी. इस घटना के बाद इलाके में मातम पसरा है. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

इसे भी पढ़ेंः नेपाल में लगातार बारिश के कारण बिहार की नदियां उफान पर, कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात! - Flood in Bihar

इसे भी पढ़ेंः लाखों क्यूसेक पानी छोड़े जाने से विकराल हुई गंडक, बगहा में खेती करने गए दर्जनों ग्रामीण फंसे, SDRF ने किया रेस्क्यू - Flood in Bihar

ABOUT THE AUTHOR

...view details