दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात के भरूच में रासायनिक संयंत्र में जहरीली गैस की चपेट में आने से चार कर्मचारियों की मौत - EXPOSURE TO POISONOUS GAS

गुजरात के भरूच जिले के दाहेज में एक रासायनिक संयंत्र में जहरीली गैस की चपेट में आने से चार श्रमिकों की मौत हो गई.

Exposure To Poisonous Gas
प्रतीकात्मक तस्वीर. (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 29, 2024, 1:51 PM IST

Updated : Dec 29, 2024, 8:47 PM IST

भरूच: गुजरात में भरूच जिले के दहेज स्थित एक रासायनिक संयंत्र में जहरीली गैस की चपेट में आने से चार कर्मचारियों की मौत हो गई. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. दहेज थाने के निरीक्षक बीएम पाटीदार ने बताया कि शनिवार रात करीब 10 बजे गुजरात 'फ्लोरोकेमिकल्स लिमिटेड (जीएफएल)' की एक उत्पादन इकाई में पाइप से जहरीली गैस के रिसाव के कारण कर्मचारी बेहोश हो गए.

अधिकारी ने बताया कि चारों कर्मचारियों को भरूच के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनमें से तीन की रविवार तड़के करीब तीन बजे मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने सुबह छह बजे दम तोड़ दिया. उन्होंने कहा कि घटना रात करीब 10 बजे हुई. कंपनी के सीएमएस संयंत्र के भूतल से गुजर रहे पाइप से गैस रिसाव होने के कारण चार कर्मचारी बेहोश हो गए. उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चारों की मौत हो गई. अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें

Last Updated : Dec 29, 2024, 8:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details