भरूच: गुजरात में भरूच जिले के दहेज स्थित एक रासायनिक संयंत्र में जहरीली गैस की चपेट में आने से चार कर्मचारियों की मौत हो गई. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. दहेज थाने के निरीक्षक बीएम पाटीदार ने बताया कि शनिवार रात करीब 10 बजे गुजरात 'फ्लोरोकेमिकल्स लिमिटेड (जीएफएल)' की एक उत्पादन इकाई में पाइप से जहरीली गैस के रिसाव के कारण कर्मचारी बेहोश हो गए.
गुजरात के भरूच में रासायनिक संयंत्र में जहरीली गैस की चपेट में आने से चार कर्मचारियों की मौत - EXPOSURE TO POISONOUS GAS
गुजरात के भरूच जिले के दाहेज में एक रासायनिक संयंत्र में जहरीली गैस की चपेट में आने से चार श्रमिकों की मौत हो गई.
Published : Dec 29, 2024, 1:51 PM IST
|Updated : Dec 29, 2024, 8:47 PM IST
अधिकारी ने बताया कि चारों कर्मचारियों को भरूच के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनमें से तीन की रविवार तड़के करीब तीन बजे मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने सुबह छह बजे दम तोड़ दिया. उन्होंने कहा कि घटना रात करीब 10 बजे हुई. कंपनी के सीएमएस संयंत्र के भूतल से गुजर रहे पाइप से गैस रिसाव होने के कारण चार कर्मचारी बेहोश हो गए. उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चारों की मौत हो गई. अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना की जांच जारी है.